Monday, February 24, 2025

महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का भव्य समापन- जिलाधिकारी...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू 


महाकुंभ नगर : महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर महाकुंभ 2025 का विधिवत समापन होगा। इस अवसर को दिव्य और भव्य बनाने के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियाँ की हैं। प्रयागराज के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार माँदड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देशों के अनुसार, शिव मंदिरों की सफाई, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन गंगा स्नान, शिवलिंग पर जलाभिषेक और विशेष पूजन-अर्चन के लिए सभी प्रमुख मंदिरों में व्यवस्थाएँ दुरुस्त की गई हैं। मंदिर परिसरों में बैरिकेडिंग, पुलिस बल की तैनाती और प्रशासनिक अधिकारियों की सतर्क निगरानी सुनिश्चित की गई है। मंदिर प्रबंधन से समन्वय कर व्यवस्थाओं को सुचारू बनाया गया है, ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से अपने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कर सकें। महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में पवित्र स्थलों पर पहुँचते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए लेटे हुए हनुमान मंदिर, अक्षयवट और सरस्वती कूप सहित सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर विशेष प्रबंध किए गए हैं। दर्शन व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए मार्गदर्शन केंद्र और सहायता बूथ स्थापित किए गए हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को प्राथमिकता दी है। स्नान घाटों और मंदिर परिसरों में साफ-सफाई की नियमित निगरानी हो रही है। पुलिस, होमगार्ड, एनडीआरएफ और प्रशासनिक दल मुस्तैद रहेंगे, ताकि भीड़ प्रबंधन सुचारू रूप से किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि महाकुंभ 2025 के समापन पर्व को आध्यात्मिक, सुव्यवस्थित और स्मरणीय बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। प्रशासन का उद्देश्य है कि श्रद्धालु सुगमता से दर्शन कर सकें और उनका अनुभव दिव्य और अविस्मरणीय बने।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS