न्यूज़

 गर्मियों में आपकी स्किन को चाहिए एक्‍स्‍ट्रा प्रोटेक्‍शन, फॉलो करें ये स्किनकेयर रूटीन

गर्मियों का मौसम शुरू होते ही आपकी स्किन पर डलनेस और मीडिया में चमत्‍कारिक प्रोडक्‍ट्स के विज्ञापनों की भरमार होने लगती है। जो ओवरनाइट निखार का वादा करते हैं। मगर लड़कियों ऐसा कभी नहीं होता, ये आप भी जानती हैं। इस मौसम में आपकी त्‍वचा को सिर्फ स्‍कार्फ की ही नहीं, पोषण और रखरखाव की भी जरूरत होती है। आइए जानें क्‍या होना चाहिए आपका समर स्किन केयर रूटीन (Summer skin care routine)।

 

गर्मियों में त्‍वचा में ताजगी और निखार बनाए रखने के लिए फॉलाे करें ये समर स्किन केयर रूटीन

 

1 अपनी त्वचा को साफ करें

इससे पहले कि आप मेकअप टिप्स का पालन करें, आपको त्वचा को साफ करना चाहिए। क्लींजिंग गंदगी को हटाने में मदद करती है, जो त्वचा पर छिद्रों को रोक सकती है। बंद रोमकूप बैक्टीरिया के निर्माण में वृद्धि कर सकते हैं, जिससे मुंहासे, दाने और तेल की समस्या आ सकती है।

अपनी त्वचा को हल्के, प्राकृतिक क्लींजिंग लोशन या फेस वॉश से रोजाना साफ करें और ठंडे पानी से धो लें। त्वचा को साफ रखने के लिए रोज सुबह और शाम ऐसा करें और इसके बाद मेकअप करना शुरू करें।

 

2 खूब सारा पानी पिएं

पानी आपकी त्वचा के लिए अमृत के समान है, जो त्वचा की कई समस्याओं को हल कर सकता है। त्वचा से विषाक्त पदार्थों और अन्य अशुद्धियों को हटाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, और ताजे फलों और सब्जियों के रस का सेवन करें। यह आपके शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करेगा और इसे ग्लोइंग बनाएगा।



No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS