Sunday, January 26, 2025

बाघराय थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने प्रांगण में ध्याजारोहण कर, मनाया 76 वां गणतंत्र दिवस...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रतापगढ़ : जनपद के थाना बाघराय में थानाध्यक्ष ने थाना परिसर में ध्याजारोहण कर मनाया 76 वां गणतंत्र दिवस। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने पुलिसकर्मियों को बताया कि वीरों की त्याग और बलिदान की व्याख्या करते हुए कहा कि आज जो हम गणतंत्र दिवस मना रहे ये वीरों की त्याग का बलिदान है। आज के ही दिन हमारे देश का संविधान पूर्ण रूप से लागू हुआ था। हमें चाहिए कि संविधान के प्रति विश्वास और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों को पालन करें। और दूसरों को भी पालन करवाएं। इस मोके पर एसएसआई जिलेदार पाल, एसआई विकास प्रधान, एसआई लालजी राम, एसआई कीर्ति रमन, एसआई राहुल यादव, एसआई देवेन्द्र पाठक, कांस्टेबल युवराज सिंह, कांस्टेबल गौरव, कांस्टेबल अंकित कुमार, कांस्टेबल अमरजीत सिंह, कांस्टेबल नीरज पाल, कांस्टेबल लोकेश बैंशला आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS