Tuesday, March 18, 2025

आरोपियों पर पुलिस महरबान घर में घुसकर महिला से की छेड़छाड़ लेकिन पुलिस ने नही की कोई कार्यवाही


 उत्तर प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एक तरफ़ बहू बेटियों ब महिलाओ को सुरक्षा देने की बात कर रहें। तो वहीं उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में महिलाएं अभी भी नही हैं सुरक्षित । आपको बता दें जनपद पीलीभीत के थाना घुंचाई क्षेत्र के गांव गोपालपुर में एक महिला अपने घर में अकेली थी गांव के ही कुछ दबंगों ने महिला को अकेला देख कर उसके घर में घुसकर महिला से की छेड़छाड़ । महिला का आरोप है कि मेरे कपड़े भी फाड़े जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने घुंघचाई थाने में जाकर तहरीर दी लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों पर नही की कोई कार्यवाही ।जब पीड़ित महिला को थाने में नही मिला इंसाफ तो पीड़ित महीला इंसाफ मांगने वा दबंग आरोपियों पर कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के पास पहुंची जहां पर पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने कार्यबाही करने के दिए आस्वासन  । पूरा मामला जनपद पीलीभीत के थाना घुंघचाई क्षेत्र के गोपालपुर का है मामला

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS