Tuesday, March 18, 2025

ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक गुमशुदा बालिका को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में चलाये जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” के अन्तर्गत पुलिस उपायुक्त नगर व सहायक पुलिस आयुक्त अतरसुइया के पर्यवेक्षण में थाना मुठ्ठीगंज पुलिस द्वारा दिनांक 18.03.2025 को “ICCC व ऑपरेशन त्रिनेत्र” के अन्तर्गत लगवाये गये CCTV कैमरों की सहायता से 14 वर्षीय 01 गुमशुदा बालिका को कल्याणी देवी मन्दिर के पास से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया । गुमशुदा बालिका से मिलकर परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे तथा उनके द्वारा कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस के सार्थक प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। उल्लेखनीय है कि आवेदिका श्रीमती ललिता गौतम पत्नी स्व0 बहादुर गौतम निवासी चमरौटी गली के पास थाना मुठ्ठीगंज जनपद प्रयागराज द्वारा आज दिनांक 18.03.2025 को थाना मुठ्ठीगंज पुलिस को सूचना दी गयी, कि उनकी 14 वर्षीय बालिका घर से बिना बताये कहीं चली गयी है, काफी खोज-बीन किया गया नहीं मिल रही है । उक्त सूचना पर थाना मुठ्ठीगंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये गुमशुदा की बरामदगी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था। सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम- 1. उ0नि0 अभिषेक वर्मा, थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 2. म0का0 सीता साहू, थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS