रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद के थाना पूरामुफ्ती कपिल देव पटेल पुत्र स्व० गया प्रसाद पटेल नि० ग्राम-मीरापुर पो० फतेहपुर घाट मनौरी प्रयागराज का निवासी है। प्रार्थी की रिहाइसी जमीन जिस पर मकान बना था तथा जो लगभग 100 वर्षों से उस पर काबिज है। तथा आम, महुआ के पेड लगें हुए थे। जो अब काफी पुराने हो कर सूख चुके है व मकान गिर गया है। अभी कुछ पेड हमारे पूर्वजो द्वारा लगाये हुए मौजूद है। प्रार्थी की भूमि से लगी हुई मनोज कुमार यादव नि० 177 बम्हरौली लाल बिहारा सदर प्रयागराज (मरियाडीह) की जमीन है जो एक दबंग, भू-माफिया, हिस्ट्री शीटर एवं आपराधिक किस्म का व्यक्ति है। आये दिन अपने दो लड़को (बेटो) व अन्य व्यक्तियो के साथ अपनी लाइसेंसी रायफल लेकर अन्य व्यक्तियो के साथ प्रार्थी के जमीन पर लगे पौधो व जमीन के पिलरो को उखाड़ देता है और प्रार्थी द्वारा लगाये गये अन्य छोटे पौधो को उखाड़ कर फेंक देता है। प्रार्थी व प्रार्थी के घर के अन्य सदस्यो के द्वारा विरोध किये जाता है तो वह कहता है कि तुम्हारी रिहाईसी जमीन के बगल मे मेरी भूमिधरी आराजी संख्या 45 है जो प्रार्थी के जमीन से लगी हुई है। मैं अपनी भूमि के साथ तुम्हारी जमीन को कब्जा करूंगा और ज्यादा बोलोगे तो जान से मार दूंगा। बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहा है। प्रार्थी ने लिखित शिकायत नजदीकी थाना पूरामुफ्ती में देकर न्याय की गुहार लगाई।
No comments:
Post a Comment