Wednesday, July 23, 2025

अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद की जीवन यात्रा राष्ट्रीय स्वाभिमान की अप्रतिम मिशाल- उपमुख्यमंत्री...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को अपने कैम्प कार्यालय सात- कालिदास मार्ग पर 'अमर शहीद' चंद्रशेखर आज़ाद जी की जयंती के अवसर पर उनके स्मृति चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत माता के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद जी का जीवन साहस, त्याग और मातृभूमि के प्रति अदम्य प्रेम की अमिट मिसाल है। जिस क्रांति की मशाल उन्होंने थामी थी, वह आज भी सभी देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की भावना को और अधिक बलवती बनाती है। नर नाहर,अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जीवन यात्रा राष्ट्रीय स्वाभिमान की अप्रतिम मिशाल है। आज़ाद जी का जीवन हमारी आने वाली पीढ़ियों को साहस, बलिदान और राष्ट्रनिष्ठा की  प्रेरणा युगों युगों तक देता रहेगा।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS