Showing posts with label लखनऊ. Show all posts
Showing posts with label लखनऊ. Show all posts

Monday, December 23, 2024

महाकुम्भ में सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया के गुर्गों पर भी कार्रवाई तेज करें: मुख्यमंत्री...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महाकुंभ से पहले प्रयागराज में चल रहे सभी टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा चालकों का पुलिस सत्यापन कराया जाए। यूपी पुलिस को इंटेलिजेंस को और बेहतर करने तथा भारत सरकार की सुरक्षा एजेंसियों के साथ लगातार संवाद-समन्वय बनाये रखने के निर्देश देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के समय में प्रयागराज के आस-पास माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई हुई है, यह सुनिश्चित किया जाए कि महाकुम्भ से पहले उनके गुर्गों पर आवश्यकतानुसार कार्रवाई तेज की जाए। सोमवार को प्रयागराज में महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 'सुरक्षित महाकुम्भ' की परिकल्पना की है।  इसके दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं। सुरक्षा बलों की तैनाती के बारे में जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक जिन 20 हजार पुलिसकार्मिकों की तैनाती हुई है, उन सभी का प्रशिक्षण जरूर करा लिया जाए। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में फायर सेफ्टी, घाट सुरक्षा, चिकित्सा सहायता आदि के संबंध में किये जा रहे व्यवस्थाओं को पुख्ता बनाने के भी निर्देश दिए। सुरक्षा के दृष्टिगत एंटी ड्रोन सिस्टम की उपलब्धता भी की जाए। प्रयागराज नगर में जाम के समाधान के लिए पुख्ता कार्ययोजना तैयार करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि फुट पेट्रोलिंग बढाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मेला क्षेत्र में निराश्रित पशुओं का आवागमन न हो।
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ प्रयागराज की ओर आने वाले सभी मार्गों के नवनिर्माण/सुदृढ़ीकरण के कार्यों के लिए 05 जनवरी अंतिम तारीख तय की है। उन्होंने कहा है कि महाकुम्भ में सर्वाधिक श्रद्धालु सड़क मार्ग से होकर आएंगे। अयोध्या, वाराणसी, लखनऊ और मीरजापुर की ओर से बड़ी संख्या में लोगों का आगमन होगा। इसलिए शीर्ष प्राथमिकता के साथ प्रयागराज आने वाले सभी मार्गों के नवनिर्माण/सुदृढ़ीकरण के कार्यों को पूरा कर लिया जाए। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि इन मार्गों पर यदि कहीं भी अतिक्रमण किया गया हो, तो कठोरतापूर्वक कार्यवाही करते हुए उसे हटाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संतोषजनक है सेतु निगम के 14 में से 12 सेतुओं का कार्य पूर्ण हो गया है, शेष दो का कार्य 05 जनवरी तक पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि संगम नोज पर ड्रेजिंग के कार्य में और तेजी की अपेक्षा है। 30 दिसंबर तक यह कार्य पूरा कर लिया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में जल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाने के कार्य को प्रत्येक दशा में 30 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाए। हर सेक्टर में 24×7 शुद्ध जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सड़कों की मरम्मत, डिवाइडर की साज-सज्जा आदि का कार्य इसी माह के अंत तक पूरा कर लें। अब तक 22 पांटून पुल क्रियाशील हो गए हैं, शेष को भी एक सप्ताह में तैयार करा लिया जाए। मुख्यमंत्री के इस एक दिवसीय दौरे के साथ ही प्रयागराज नगर में सूबेदारगंज सेतु पर एक तरफ से आवागमन भी प्रारंभ हो गया। पुल का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री का काफिला सिविल एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान किया। तय समय-सीमा के अनुसार, पुल की एक लेन को 31 दिसंबर और दूसरी लेन को मकर संक्रांति से पहले पूरा किया जाना था। लेकिन, यह काम एक सप्ताह पहले ही पूरा कर दिया गया। सुबेदारगंज पुल के निर्माण में 350 करोड़ रुपये से अधिक खर्च हुए हैं। जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आइसीसीसी सभागार में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अखाड़ों, धार्मिक संस्थाओं और साधु-संतों को भूमि आवंटन की अद्यतन स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। मेलाधिकारी ने बताया कि सभी अखाड़ों को भूमि आवंटित कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नियमानुसार सभी को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि विभिन्न राज्यों की ओर से महाकुम्भ में अपने शिविर स्थापित करने के अनुरोध मिल रहे हैं, इस संबंध में यथोचित निर्णय तत्काल हो जाए। नई संस्थाओं को आवंटन करने से पूर्व उनका सत्यापन भी कराया जाए। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ विश्व को सनातन भारतीय संस्कृति से साक्षात्कार कराने का सुअवसर है। यह स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधा का मानक भी होगा। बैठक में 'स्वच्छ महाकुम्भ' की अवधारणा पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों को प्रयागराज की स्वच्छता के लिए आगे बढ़कर काम करने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि महाकुम्भ को देखते हुए 7000 से अधिक बसें लगाई जाएंगी। यहां डेढ़ लाख से अधिक शौचालय स्थापित किए जाएंगे। स्वच्छता पर जोर देते हुए सीएम ने निर्देश दिया कि 10 हजार कर्मचारियों की तैनाती कर यहां की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा जाए।

Tuesday, December 17, 2024

मुख्य सचिव ने की प्रयागराज महाकुम्भ मेला-2025 की शीर्ष समिति की सोलहवीं बैठक संपन्न...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


लखनऊ : मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रयागराज महाकुम्भ मेला-2025 की शीर्ष समिति की सोलहवीं बैठक आयोजित की गई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने सभी कार्यों को महाकुंभ की शुरुआत से पहले पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता का ध्यान रखा जाये। बैठक में 9 विभागों की 6124.35 लाख रुपये लागत की 17 परियोजनाओं को अनुमोदन प्रदान किया गया। इसमें पुलिस विभाग की 1200 लाख रुपये की एक, प्रयागराज मेला प्राधिकरण की 3858.90 लाख रुपये की 05, न्याय विभाग की 349.26 लाख रुपये की एक, उद्यान विभाग की 71.62 लाख रुपये की 02, लोक निर्माण विभाग की 131.42 लाख रुपये की 2, भारतीय डाक विभाग की 20 लाख रुपये लागत की एक, पराग दुग्ध सहकारी संघ लि0 की 82.10 लाख रुपये लागत की एक, वन विभाग की 371.05 लाख रुपये लागत की 03 तथा सी0एन0डी0एस0 की 50 लाख रुपये लागत की 01 परियोजना शामिल है। पुलिस विभाग द्वारा महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को संदिग्ध वेबसाइट, बुकिंग ऑफर, सोशल मीडिया अकाउंट से बचाने के लिये डिजिटल और साइबर पेट्रोलिंग पर 1200 लाख रुपये की धनराशि व्यय की जायेगी। प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा कुंभ ग्लोबल समिट ऑन सस्टेनेबल एण्ड डेवलपमेंट के सफल आयोजन पर 690.31 लाख रुपये की धनराशि का व्यय किया जायेगा। इसी प्रकार मा0 राष्ट्रपति जी, मा0 उपराष्ट्रपति जी, मा0 प्रधानमंत्री जी, राष्ट्रनायक, हेड ऑफ मिशन, मा0 मुख्यमंत्री जी एवं अन्य गणमान्य महानुभावों के महाकुम्भ मेले में आगमन, कैबिनेट मीटिंग के दृष्टिगत विभिन्न गतिविधियों के प्रबंधन कार्य पर 1500 लाख रुपये का व्यय प्राधिकरण द्वारा किया जायेगा। इसके अलावा विश्व स्तरीय प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों द्वारा विभिन्न घटकों में कुम्भ विश्लेषण पर 1000 लाख रुपये, जजेज काॅलोनी में अतिरिक्त 67 टेण्ट लगाने पर 205.32 लाख रुपये तथा पुलिस प्रदर्शनी के निर्माण का कार्य 463.27 लाख रुपये का व्यय प्राधिकरण द्वारा किया जायेगा। न्याय विभाग द्वारा महाकुम्भ मेला क्षेत्र में उपयुक्त स्थल पर संविधान गैलरी के निर्माण कार्य पर 349.26 लाख रुपये का व्यय किया जायेगा। इसमें संविधान सभा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण व्यक्तियों व महापुरुषों के चित्र व उनके विशिष्ट उद्बोधन को वृत्तचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा। उद्यान विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में मिट्टी एवं फाइबर के गमलों में लगे मौसमी फूल और शोभाकार पौधे द्वारा सौंदर्यीकरण कार्य 28.38 लाख रुपये तथा राजकीय पार्कों का सौन्दर्यीकरण कार्य 43.24 लाख रुपये की लागत से किया जायेगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत ओमेक्ट सिटी में नये हैलीपैड निर्माण एवं पुराने हैलीपैड के मरम्मत का कार्य 30.42 लाख रुपये की लागत से किया जायेगा। इसके अतिरिक्त सादियाबाद रोड से शिव चैराहा के सम्पर्क मार्ग वाया आई0ई0आर0टी0 पार्किंग मार्ग का चैड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण तथा नव निर्माण कार्य पर 93 लाख रुपये का व्यय विभाग द्वारा किया जायेग। महाकुम्भ-2025 के आयोजन के दृष्टिगत स्मारक डाक टिकट निर्गत किये जाने हेतु 20 लाख रुपये की धनराशि भारतीय डाक विभाग के खाते में जमा की जायेगी। अनुमोदित परियोजनाओं में महाकुंभ के लिए दैनिक एवं दुग्ध उत्पाद वितरण योजना पर 82.10 लाख रुपये का पराग दुग्ध सहकारी संघ लि0 का प्रस्ताव शामिल है। महामना पं0 मदन मोहन मालवीय पार्क में महामना पं0 मदन मोहन मालवीय की मूर्ति की स्थापना, गेट के निर्माण, वन्य जन्तु आकृति निर्माण तथा महिला-पुरुष प्रसाधन के लिए 201.05 लाख रुपये तथा महाकुंभ में प्रदर्शनी में प्रतिभागियों हेतु अवस्थान के लिए टेन्ट तथा अन्य व्यवस्था व कुम्भ मेला क्षेत्र में सड़कों के किनारे बड़े गमलों में शोभाकार पौधों को रखने हेतु गमलों एवं पौधों का कार्य 150 लाख रुपये का व्यय वन विभाग द्वारा किया जायेगा। इसके अलावा संगम क्षेत्र में स्थित पुराने वृक्षों की सुरक्षा, आवागमन सुलभ कराने हेतु कटाई-छटाई, पेड़ों के सौन्दर्यीकरण आदि कार्य व मेला क्षेत्र में वन्य जीवों की सुरक्षा व रेस्क्यू कार्य पर 20 लाख रुपये का व्यय किया जायेगा। महाकुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को भारत के इतिहास के बारे में अवगत कराने हेतु देवी अहिल्या बाई होल्कर की मूर्ति की स्थापना सी0एन0डी0एस0 द्वारा 50 लाख रुपये की लागत से करायी जायेगी। इससे पूर्व वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मेला अधिकारी श्री विजय किरण आनंद द्वारा महाकुंभ की तैयारियों की अद्यतन प्रगति से अवगत कराया गया। बैठक में पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम, सचिव गृह राजेश कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थिति थे। इसके अलावा प्रयागराज के मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित थे।

Thursday, September 12, 2024

उत्तर प्रदेश पुलिस तैराकी एवं क्रॉसकंट्री प्रतियोगिता विजेताओं को प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक, डॉ राजीव नारायण मिश्र ने दी बधाइयां व शुभकामनाएं...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

लखनऊ : 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में आयोजित, 72वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक तैराकी एवं क्रॉसकंट्री प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पीएसी, पूर्वी जोन की टीम द्वारा वाटर पोलो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर विजेता एवं तैराकी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर उपविजेता घोषित होने पर टीम के समस्त प्रतिभागियों को डॉ राजीव नारायण मिश्र 'आईपीएस' प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी, पूर्वी जोन द्वारा पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मिष्ठान वितरित कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई, एवं विजेता टीम को शील्ड प्रदान किया गया।

Wednesday, July 24, 2024

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 की शीर्ष समिति की दशम बैठक सम्पन्न...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


लखनऊ : मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 की शीर्ष समिति की दशम बैठक आयोजित की गई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी महाकुंभ-2025 क्लीन और ग्रीन होना चाहिये। मेला क्षेत्र में स्थापित शौचालय साफ होने चाहिये। शौचालयों की प्रतिदिन सफाई हो रही है या नहीं, यह सुनिश्चित कराने के लिये थर्ड पार्टी से निरीक्षण कराया जाये। दूषित जल गंगा जी में प्रवाहित नहीं होना चाहिये। शत-प्रतिशत घरों को सीवर लाइन से जोड़ने की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि शहर के परिदृश्य को नया रूप देने के लिए भित्ति चित्र, साइनेज, जंक्शन डिजाइन, सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना आदि का कार्य महाकुम्भ से पूर्व कराना सुनिश्चित किया जाये। बागवानी के माध्यम से भी सौन्दर्यीकरण कार्य कराया जायें, इससे शहर की सुंदरता और बढ़ जाएगी। वहां पर स्थापित होने वाले शौचालयों को साफ-सुथरा रखा जाए। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिये। प्लान कर सुरक्षा एवं यातायात की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। बैठक में मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की 2584.12 लाख रुपये लागत की 02 परियोजनाओं, स्वास्थ्य विभाग की 5823.02 लाख रुपये लागत की 19 परियोजनाओं, पर्यटन विभाग की 351 लाख रुपये लागत की 01 परियोजना, प्रयागराज विकास प्राधिकरण की 789.34 लाख रुपये लागत की 01 परियोजना, उद्यान विभाग की 755.18 रुपये लागत की 03 परियोजनाओं, सीएण्डडीएस की  1249.79 लाख रुपये लागत की 02 परियोजनाओं, उ0प्र0 जल निगम की 523.24 करोड़ रुपये लागत की 01 परियोजना व सिंचाई विभाग की एक परियोजना इस प्रकार कुल 12075.69 लाख रुपये लागत की 30 परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई। महाकुम्भ में आने श्रद्धालुओं को को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिये 2247.52 लाख रुपये की लागत से मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं सम्बद्ध चिकित्सालयों के नवीनीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य तथा मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के हेल्थ प्लान के तहत 336.60 लाख रुपये की लागत से चिकित्सा उपभोग्य सामग्रियों का क्रय किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1425.02 लाख रुपये की लागत से अस्थाई सेण्ट्रल हॉस्पिटल्स, 10 सेक्टर हॉस्पिटल्स और 02 सब सेक्टर हॉस्पिटल का निर्माण मेला क्षेत्र में किया जायेगा। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर व कौशाम्बी में 21.24 करोड़ रुपये की लागत से कम्प्यूनिटी हेल्थ सेण्टरों व प्राइमरी हेल्थ सेण्टरों के जीर्णोंद्धार तथा महाकुंभ मेला क्षेत्र के समीप वेयरहाउस तेलियरगंज का निर्माण कार्य कराया जायेगा। इसी प्रकार महाकुम्भ के अवसर पर आने वाले विदेशी पर्यटकों एवं वीआईपी अतिथिगणों आदि को सुव्यवस्थित व्यवस्था प्रदान करने हेतु पर्यटन विभाग द्वारा 351 लाख रुपये की लागत से मेला क्षेत्र के परेड ग्राउण्ड में 55 प्रीमियम टेण्ट लगाये जायेंगे। आईईआरटी पुलिया (पीपल के पेड़ के पास) से गंगा नदी तट तक सड़क चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण व सौन्दर्यीकरण का कार्य 789.34 लाख रुपये की लागत से प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा कराया जायेगा। इसी तरह उद्यान विभाग द्वारा 199.21 लाख रुपये की लागत से मेला क्षेत्र में मिट्टी व फाइबर के गमलों में मौसमी फूल और शोभाकार पौधे तैयार कर मेला क्षेत्र व 495.97 लाख रुपये की लागत से राजकीय पार्कों का सौन्दर्यीकरण कार्य कराया जायेगा। इसके अलावा विभाग द्वारा 60 लाख रुपये की लागत से औद्यानिक तकनीकी व विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु प्रदर्शनी लगायी जायेगी। इसी प्रकार सीएण्ड डीएस द्वारा महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में 15 चिन्हित स्थानों पर 751 लाख रुपये की धनराशि से थीमैटिक वेस्ट टू वण्डर इंस्टालेशन की स्थापना की जायेगी, जिसमें डमरू एवं नटराज आदि की मूर्ति स्थापित की जायेगी। इन कलाकृतियों को कल्चर मार्बल के माध्यम से बनाया जायेगा। इसके अतिरिक्त सीएडडीएस द्वारा प्रयागजराज के जार्ज टाउन में प्रयागराज मेला प्राधिकरण के गेस्ट हाउस के मरम्मत व उच्चीकरण का कार्य कराया जायेगा। उ0प्र0 जल निगम (नगरीय) द्वारा महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति हेतु पूरे मेला क्षेत्र में पाइप बिछाने हेतु 5112.44 रुपये की लागत से डी0आई0 के-7 पाइप का क्रय किया जायेगा। प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा गंगा नदी को व्यवस्थित करने के लिये भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के साथ समन्वय स्थापित कर बैम्बू पिनिंग की कार्य योजना बनायी गई है, जिस पर कार्य किया जायेगा। बैठक में डीजीपी श्री प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव नगर विकास श्री अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव लोक निर्माण अजय चौहान, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा, मेला अधिकारी विजय किरन आनंद, सूचना निदेशक शिशिर सहित सम्बन्धित विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।


KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS