रिपोर्ट- नदीम बागपत
बडौत : बडौत तहसील क्षेत्र के जागौश गांव में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में मनाया गया भगवान श्री कृष्ण की छठी का महोत्सव महिलाओं ने भजन कीर्तन करते हुए भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की इस मौके पर विद्वान पंडित आचार्य संजय कौशिक ने विधि विधान के अनुसार भगवान श्री कृष्णा का भोग लगाकर कढ़ी चावल पूरी सब्जी का भंडारा करके श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कराया वहीं महिलाओं ने भगवान श्री कृष्ण का छठी पूजन किया भजन कीर्तन करते हुए भगवान की भक्ति में सभी महिलाएंओ ने प्रभु का गुणगान करते हुए नृत्य किया इसके बाद भगवान का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया भगवान श्री कृष्ण को पालने में झुलाया गयाइस मौके पर बबीता कौशिक नौनु उर्फ मेघा कौशिक अनीता कौशिक गुड़िया कौशिक के अलावा मनीष कौशिक विनीत कौशिक आचार्य संजय कौशिक आकाश कौशिक आदि का कार्यक्रम में सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment