Friday, November 28, 2025

क्षेत्राधिकारी चायल अभिषेक सिंह ने मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आयुर्वेदिक संस्थान में छात्राओं को किया गया जागरूक...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


कौशाम्बी : क्षेत्राधिकारी चायल अभिषेक सिंह द्वारा थाना संदीपनघाट क्षेत्र अंतर्गत स्थित श्री चन्द्रशेखर सिंह आयुर्वेदिक संस्थान में मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को सायबर अपराधों से बचाव, सेल्फ डिफेन्स (Self Defence) की आवश्यक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया तथा किसी भी आपात स्थिति में मानसिक रूप से सशक्त बने रहने की प्रेरणा दी गई। जागरूकता के दौरान निम्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया –.महिला सुरक्षा संबंधी शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी। महिला हेल्पलाइन नंबरों की उपयोगिता एवं तत्काल मदद लेने की प्रक्रिया। एंटी रोमियो स्क्वॉड की भूमिका एवं उद्देश्य। साइबर क्राइम से बचाव एवं ऑनलाइन सुरक्षा उपाय। 📞 महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर बताए गए –1090 – महिला शक्ति हेल्पलाइन 181 – महिला हेल्पलाइन 112 – आपातकालीन पुलिस सहायता 1098 – चाइल्ड हेल्पलाइन 1076 – मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 108 – एम्बुलेंस सेवा कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों ने मिशन शक्ति अभियान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से आत्मविश्वास बढ़ता है और समाज में सुरक्षा एवं सम्मान की भावना मजबूत होती है। क्षेत्राधिकारी चायल श्री अभिषेक सिंह द्वारा सभी छात्राओं को आत्मरक्षा एवं जागरूक नागरिक बनने की शपथ दिलाई गई तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस सहायता लेने हेतु प्रेरित किया गया। “सुरक्षा व सम्मान – महिलाओं के अधिकार”

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS