Tuesday, December 23, 2025

माघ मेला में 112 की चौकस निगाहें, हर कदम पर आप की सुरक्षा...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला के तीर्थराज सभागार में आयोजित यूपी-112 के प्रशिक्षण शिविर में प्रभारी निरीक्षक यूपी 112 माघ मेला राम वचन यादव, हेडक्वाटर लखनऊ यूपी-112 निरीक्षक आनन्द यादव, प्रभारी निरीक्षक यूपी 112 प्रयागराज रमेश यादव, प्रभारी निरीक्षक OMC 112 अशोक कुमार तिवारी की टीम के द्वारा बताया गया कि माघ मेला-2026 में यूपी-112 का महत्व श्रद्धालुओं को आपातकालीन सहायता प्रदान करना है, जिसमें त्वरित प्रतिक्रिया के लिए विशेष AI-आधारित निगरानी के साथ सुरक्षा सुनिश्चित करना शामिल है, ताकि लाखों श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम अनुभव मिल सके, विशेषकर भीड़भाड़ वाले स्नान पर्वों पर जैसे मौनी अमावस्या, माघी पूर्णिमा पर। माघ मेला में आपातकालीन सहायता: डायल यूपी-112 पर माघ मेला से एक कॉल पर पुलिस, फायर और एम्बुलेंस जैसी सेवाएं तुरंत मौके पर पहुँचती हैं, जिससे किसी भी मदद की ज़रूरत में तत्काल सहायता मिलती हैं।तकनीकी निगरानी: मेले में लगे CCTV कैमरे और ड्रोन कैमरों से नज़र रखी जाती है, और UP-112 इन टेक्नोलॉजी का उपयोग करके सुरक्षा को  और मज़बूत करता है। माघ मेला में भाषा बाधा का समाधान:.ऐप के माध्यम से मदद मांगने वालों की भाषा का हिंदी में अनुवाद करके तुरंत सहायता पहुंचाई जाती है, जिससे भाषा की दिक्कत नहीं रहती। मित्रवत व्यवहार:.पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं से मित्रवत और मददगार व्यवहार करने के निर्देश दिए जाते हैं, ताकि श्रद्धालु माघ मेला पुलिस की अच्छी छवि लेकर यहाँ से जाएं।यूपी -112 माघ मेले में सुरक्षा और सहायता का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है, जो माघ मेला को व्यवस्थित, सुरक्षित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाता है। यूपी-112 के प्रशिक्षण में उपस्थित माघ मेला के सभी यूपी-112 के अधिकारियो/कर्मचारियो का पुलिस अधीक्षक माघ मेला श्री नीरज कुमार पाण्डेय IPS व अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS