Monday, December 8, 2025

पुलिस ने कुल 83 मोबाइल (अनुमानित कीमत 20 लाख रू0) रिकवर कर मोबाइल स्वामियों को लौटाये...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

कौशाम्बी : सी ई आई आर (सेन्ट्रल इक्वीपमेंट आईडेंटीटी रजिस्टर) पोर्टल पर जनपद कौशाम्बी के विभिन्न थानों पर मोबाइल चोरी, स्नेचिंग व मोबाइल खोने आदि की प्राप्त शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए जनपद कौशाम्बी के समस्त थानों की पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस एवं मेनुअल इनपुट की सहायता से भिन्न-भिन्न कम्पनियों के के कुल 83 मोबाइल जिनकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रू0 है, की बरामदगी की गई है। थानों पर नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर व सीसीटीएनएस पुलिस टीम द्वारा मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए तकनीकी साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया गया। बरामद किये गये मोबाइल फोन को उनके स्वामियों की पहचान कर प्रदान किये गये हैं। अवगत कराना है कि सी ई आई आर (सेन्ट्रल इक्वीपमेंट आईडेंटीटी रजिस्टर) पोर्टल एक केन्द्रीकृत सिटीजन पोर्टल है, जिसकी सहायता से चोरी हुए, खोए हुये अथवा छीने गये मोबाइल फोन को ट्रैक किया जा सकता है। आम जनता द्वारा स्वयं ही अपने मोबाइल खोने, चोरी होने आदि की सूचना ऑनलाइन सी ई आई आर की वेवसाइट ceir.gov.in पर दर्ज की जा सकती है। इसी प्रकार मोबाइल चोरी व खो जाने के सम्बन्ध में थानों पर प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों को CEIR पोर्टल पर दर्ज कर ट्रैक किया जाता है। इस प्रकार पूरे भारत वर्ष में कहीं भी मौजूद मोबाइल फोन को आवश्यकता अनुसार सम्बन्धित थानों को सूचित करते हुये बरामद करके मोबाइल स्वामी को सुपुर्द किया जाता है। नोट- सर्वाधिक फोन बरामद करने वाले थानों में प्रथम स्थान, थाना सराय अकिल (16 मोबाइल), द्वितीय स्थान थाना कडाधाम (11 मोबाइल) व तृतीय स्थान थाना कोखराज (11 मोबाइल) पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री राजेश कुमार द्वारा उत्साहवर्धन हेतु 5000-5000 रूपये के नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मोबाइल फोन बरामदगी का विवरण- क्र०सं० नाम थाना बरामद मोबाइल की संख्या 1. मंझनपुर 09 2. करारी 10 3. पश्चिम शरीरा 02 4. महेवाघाट 03 5. मो०पुर पइन्सा 01 6. कौशाम्बी 01 7. सैनी 10 8. कोखराज 11 9. कड़ाधाम 11 10. चरवा 02 11. सराय अकिल 16 12. पिपरी 02 13. संदीपनघाट 05 कुल योग 83 बरामद करने वाली टीम- समस्त थानों पर सी0ई0आई0आर0 पोर्टल में नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर व सीसीटीएनएस पुलिस टीम।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS