रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाए रखने, आमजन में सुरक्षा की भावना विकसित करने तथा बाजार क्षेत्रों में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से आज अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा मंझनपुर बाजार क्षेत्र में पैदल गश्त की गई। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मंझनपुर शिवांक सिंह मौजूद रहे। पैदल गश्त के दौरान बाजार क्षेत्र, प्रमुख चौराहों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं संवेदनशील बिंदुओं का गहन निरीक्षण किया गया। गश्त के दौरान थाना प्रभारी मंझनपुर एवं मंझनपुर पुलिस टीम सक्रिय रूप से उपस्थित रही। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा दुकानदारों, व्यापारियों एवं आम नागरिकों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनी गईं तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक आश्वासन दिया गया। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों पर सतर्क दृष्टि रखने, अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने एवं किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना मिलने पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। पैदल गश्त के दौरान यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण की स्थिति, सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता तथा प्रभावी पुलिस पेट्रोलिंग की भी समीक्षा की गई। अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिसकर्मियों को आमजन के साथ शालीन व्यवहार बनाए रखने, नियमित गश्त करने तथा कानून-व्यवस्था से संबंधित किसी भी सूचना पर तत्काल कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
No comments:
Post a Comment