Friday, December 19, 2025

मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने माघ मेला के यातायात, सुगम बनाने व साइनेज प्लान की बैठक की...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : माघ मेला के दौरान यातायात व्यवस्था को और सुगम बनाने के दृष्टिगत मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में जनपद एवं मेला क्षेत्र के साइनेज प्लान की बैठक संपन्न हुई जिसमें पुलिस, प्रशासन एवं अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में सर्वप्रथम जनपद के साइनेज प्लान के संबंध में की गई तैयारियों की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री पुष्कर वर्मा ने अवगत कराया कि माघ मेले के दृष्टिगत लगभग 5200 से अधिक साइनेज लगाने की योजना है तथा इन्हें लगाने हेतु स्थानों का चिन्हांकन 7 वर्गों में किया गया है। साइनेज को डायवर्जन प्वाइंट, जनपदीय सीमा, पार्किंग एवं होल्डिंग एरिया, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, चौराहे एवं मेला क्षेत्र की सीमाओं पर लगाया जाएगा। जनपद के बाहर बनाए गए डायवर्जन प्वाइंट्स पर भी साइनेज लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त प्रयागराज आने वाले सभी सातों मार्गों पर लगाए जा रहे साइनेज की कलर कोडिंग भी की जाएगी जिसके अंतर्गत जौनपुर मार्ग पर ग्रे, वाराणसी मार्ग पर मस्टर्ड, मिर्ज़ापुर/सोनभद्र मार्ग पर गुलाबी, रीवा/सतना मार्ग पर वायलेट, कानपुर/कौशांबी मार्ग पर पीले, लखनऊ मार्ग पर हरे तथा सुल्तानपुर मार्ग पर भूरे रंग के साइनेज लगाए जाएंगे। आने वाले श्रद्धालुओं को विभिन्न स्थानों एवं मार्गों को पहचानने में आसानी हो इसके दृष्टिगत इन साइनेजों पर प्रतीकात्मक चिह्न (जैसे जानवर) लगाने की व्यवस्था भी की जा रही है। पार्किंग, होल्डिंग एरिया तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सभी इमरजेंसी नंबर्स के साथ साथ मेला हेल्पलाइन एवं संबंधित अधिकारियों के नंबर भी साइनेजों पर प्रदर्शित करने की योजना है। बैठक में एडीआरएम एनसीआर श्री दीपक कुमार, अपर मेला अधिकारी श्री दयानंद प्रसाद, रीजनल ट्रांसपोर्ट अफसर श्री हिमेश तिवारी समेत अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS