रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला के त्रिवेणी सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रथम कालांश में क्षेत्राधिकारी परेड जगदीश कालीरमन के द्वारा बताया गया की माघ मेले में भीड़ नियंत्रण के लिए AI-आधारित सीसीटीवी और 8-स्तरीय आपातकालीन योजना का उपयोग होगा, ताकि श्रद्धालुओं को अलग-अलग रास्तों और होल्डिंग एरिया के ज़रिए नियंत्रित किया जा सके और भीड़ को सुरक्षित व व्यवस्थित रखा जा सके एवं द्वितीय कालांश में प्रभारी प्रशिक्षण धर्मेश कुमार त्रिपाठी के द्वारा माघ मेले की भौगोलिक संरचना व पुलिस व्यवस्थापन के बारे में प्रशिक्षित किया गया एवं तृतीय कालांश में यातायात उपनिरीक्षक अवधेश कुमार सिंह के द्वारा प्रमुख मार्ग/पार्किंग व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अंत में प्रशिक्षण के अंतिम कालांश में सहायक रेडियो अधिकारी राहुल सिंह के द्वारा बताया गया की माघ मेले में रेडियो संचार व्यवस्था के लिए वायरलेस सेट, मोबाइल हैंडसेट का इस्तेमाल होता है, जिससे आपातकालीन स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नज़र रखी जा सके। इस दौरान प्रशिक्षण में माघ मेला के क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment