Sunday, December 28, 2025

सामाजिक संगठनों ने मेला पुलिस के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने का लिया संकल्प

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय  आईपीएस के दिशा-निर्देशों पर रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला के तीर्थराज सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला श्री विजय आनंद की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी परेड श्री जगदीश कालीरमन की उपस्थिति में जिला अपराध निरोधक समिति के सदस्यों की गोष्ठी आयोजित की गई। सर्वप्रथम संस्था के सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव व उनकी टीम ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी माघ मेला-2026 को सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस व प्रशासन के साथ सामंजस व समन्वय बनाकर कार्य करने का संकल्प लिया गया एवं संस्था के लगभग 1000 सदस्य पुलिस बल के साथ मिलकर माघ मेला के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करेंगे। गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा संस्था के सदस्यों द्वारा पूर्व में किए गए सराहनीय कार्य हेतु आभार व्यक्त करते हुए बताया गया कि हम लोगों का मूल उद्देश्य मुख्यतः सुगम आवागमन,सुरक्षित प्रवास व सुरक्षित स्नान संपन्न करना होता है। इसके उपरांत मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी परेड द्वारा बताया गया कि तीर्थराज प्रयाग में आयोजित होने वाले माघ मेला-2026 को सकुशल व निर्विघ्न संपन्न कराए जाने में पुलिस व प्रशासन के साथ अन्य सामाजिक संगठनों की भूमिका भी महत्वपूर्ण होती है। कार्यक्रम का संचालन संगठन प्रभारी सतीश चंद्र मिश्रा द्वारा किया गया। इस मौके पर संस्था के सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव, विधिक सलाहकार लक्ष्मीकांत मिश्र, कैंप शिविर प्रभारी भावना त्रिपाठी वह अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS