Showing posts with label उन्नाव. Show all posts
Showing posts with label उन्नाव. Show all posts

Monday, December 16, 2024

भारतीय जागृति मिशन ने तीसरा स्थापना दिवस मनाया, संस्थापक को पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

उन्नाव : भारतीय जागृति मिशन तृतीय स्थापना दिवस कानपुर उन्नाव उत्तर प्रदेश 2024 में बहुत धूमधाम से मनाया। इसमें राष्ट्रीय पदाधिकारी और हमारे भारत के अलग-अलग राज्य से बिहार, असम, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, और उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष और सदस्य शामिल हुए। सभी के सहयोग से भव्य प्रोग्राम स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें पहले फ्लैग मार्च 120 पुलिस की बटालियन परेड के उपरांत माल्यार्पण कर प्रोग्राम की शुरुआत की गई। जिसमें पदाधिकारियों को अंग वस्त्र फूल माला पहनाकर सम्मान पत्र और जागृति विभूति सम्मान पत्र संविधान स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कानपुर जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय ग्रुप संचालक एवं उनके दो सहयोगी उन्नाव जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह उन्नाव जिला उपाध्यक्ष रामू कश्यप की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम हुआ और सफल रहा।आप सभी बधाई के पात्र हैं संस्था के प्रत्येक पदाधिकारी को बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं धन्यवाद करता हूं इतना बढ़िया तृतीय स्थापना दिवस मनाया गया एक संस्थापक के लिए बहुत खुशी का दिन होता है, गौरवशाली दिन होता है, सारी खुशियां एक तरफ उससे कहीं ज्यादा स्थापना दिवस की खुशियां वाला दिन होता है। ये हमारे तमाम पदाधिकारी की मेहनत और लगन और सहयोग की वजह से सफल प्रोग्राम रहा जनता का प्यार दुलार और पदाधिकारी का प्यार दुलार मिला भव्य तरीके से मेरा स्वागत किया गया। मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम साहू , राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रमोद साहू, राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यापार संघ तिलक राम, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चिंताराम, राष्ट्रीय प्रचारक पदमचंद साहू, राष्ट्रीय सचिव पुल्ली  गुप्ता, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील गुप्ता, सुशील कुमार निषाद जिला अध्यक्ष कानपुर एवं राष्ट्रीय ग्रुप संचालक, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शिवा गुप्ता, उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष जवाहरलाल, उत्तर प्रदेश सचिव गणेश गुप्ता, उत्तर प्रदेश सचिव डॉक्टर तारीख मंजूर, असम प्रदेश अध्यक्ष संजय, मध्य प्रदेश महिला सचिव सोमवती धुर्वे, मंडला जिला सचिव धनेश्वरी मसराम, मंडला जिला अध्यक्ष वैजयंती मरावी, बिहार मुजफ्फर जिला अध्यक्ष हरीकिशोर, उत्तर प्रदेश बहराइच जिला अध्यक्ष मकसूद खान, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार साहू, झारखंड प्रदेश महासचिव महेंद्र साव उत्तर प्रदेश कानपुर मंडल अध्यक्ष सोनम निषाद, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष मनोज राठौर, उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कानपुर कार्यवाहक जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र उत्तर प्रदेश कानपुर जिला उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, उन्नाव जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र, उन्नाव जिला उपाध्यक्ष रामू कश्यप उत्तर प्रदेश दिव्यांग संघ प्रदेश प्रभारी अनूप राजवंशी महामंडलेश्वर बहन साध्वी लखनऊ की समाजसेविका  रजनी, और भी हमारे तमाम पदाधिकारी और सदस्य जिनका मैं नाम नहीं जानता हूँ आप सभी का और कानपुर उन्नाव उत्तर प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करता हूं। आप लोगों ने मुझे जो प्यार सम्मान दुलार दिया मैं पूरी जिंदगी नहीं भूल सकता और आपके लिए सदैव मैं और मेरा संगठन निरंतर भारत में कहीं भी अगर किसी को  अत्याचार होता है हमारा संगठन और हमारे संगठन के प्रत्येक पदाधिकारी उनके हक की लड़ाई के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए उनको न्याय दिलाने के लिए हमेशा तत्पर हैं क्योंकि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है जिसका खून लाल है उसके लिए हम निरंतर कार्य करते रहेंगे स्वयं मेरा यह कहना है नर सेवा नारायण सेवा पुनः आप सभी का मैं आभार व्यक्त करता हूं बहुत-बहुत धन्यवाद। भारतीय जागृति मिशन के संस्थापक ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Monday, September 16, 2024

हजरत मोहम्मद साहब के जन्म पर शोभा यात्रा बड़ी ही धूमघाम से निकाली गयी...

रिपोर्ट- श्रीपाल

उन्नाव : पुरवा नगर पंचायत में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदायिस के शुभ अवसर पर बड़ी ही शानों शौकत व अदबो आदाब व बड़े ही एहतराम के साथ जुलूश ए मोहम्मदी निकाला गया। जिसमें दो दर्जन से अधिक चौपयिहा वाहन पर लगे डीजे में मोहम्मद साहब की शान में गाय गये नातिया कलामों पर बड़ी संख्या नौ युवक झूम रहे थे जहां नार ए तकबीर अल्लाहू अकबर हुजूर की आमद मरहबा यारसूल अल्लाह के नारों से पूरा नगर  गुन्जए मान हो गया इस मौके पर दो दर्जन घोड़े व दो पयिहा वाहन व बड़ी संख्या में पैदल लोगों ने जुलूसे मोहम्मदी मे सिरकत की जुलूसे मोहम्मदी नगर मोहल्ला मिया टोला स्थित मदरसा बागे महीना से वजीरगंज चौराहा होते हुए जिन्दवा बाड़ी से पस्चिम टोला बसस्टेशन होते हुए सैदवाड़ा से मस्वानी मोहल्ला वजीरगंज से राजा बजार पहुंचा जहां भरतमिलाप के सय्योजक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पति योगेन्द्र नाथ दिवेदी ने जुलेश ए मोहम्मदी में सामिल तमाम हाफिज उल्माओं का फूल माला पहना कर स्वागत किया राजा बजार से जुलेशए मोहम्मदी मोहल्ला दली गढ़ी पस्चिम से दली गढ़ीमध्य से दली गढ़ी पूरब पहुचां जहां पूर्व सभासद मेराज अहमद व वहाज मिस्त्री आदि ने जुलूश में सामिल तमाम आलिम व हाफिजों का फूल माला पहना कर उनका इस्तग बाल किया तथा मिस्ठान वितरण किया जुलुशे मोहम्मदी दली गढ़ी से छबइयन टोला पहुंचा वहां से मोहल्ला कस्टोलवा होते हुए सीतलगंज के बाद नगर के मिर्री चौराहा पहुंचा उसके बाद बाबा पीरा पहुंचा और मिया टोला मदरसा बागे मदीना पहुंच कर समापन हो गया इस मौके पर स्थानीय कोतवाली पुलिस चप्पे चप्पे पर मौजूद रही वहीं कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता, एसआई सिया राम चौरसिया, हेड कानिस टेबिल राजेन्द्र सरोज व हमराही फोर्स और हेड कांस्टेबल अमर सिंह, मुकेश सिंह जुलूशे मोहम्मदी सुबह आरम्भ से समापन तक पैदल ही भ्रमण करते रहे वही उपजिलाधिकारी उदित नरायण सेंगर भी जायजा लेने पहुंचे।

ऋषिकुल विद्यापीठ में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन...

रिपोर्ट- श्रीपाल

                            
उन्नाव : पुरवा के प्रतिष्ठित विद्यालय ऋषिकुल विद्यापीठ में वेणुरजन भदौरिया जी की अगुवाई में आयोजित किया गया। शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि लखनऊ उमेश द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि जनप्रिय विधायक पुरवा अनिल सिंह, जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने उपस्थित हुए। इन्होंने गिनाई भाजपा सरकार की उपलब्धियां, शिक्षक विधायक ने बताया कि हमने शिक्षकों के हित में बहुत से कार्य कराए है, साथ ही यह भी कहा कि भले ही वेणुरजन जी जीते नही पर सरकार हमारी है, तो वही हमारे शिक्षक विधायक है वही आप सब शिक्षकों का सम्पूर्ण कार्य कराएगें। कार्यक्रम आयोजक व उनकी टीम ने शिक्षकों का सम्मान कर सभी का आभार जताया।प्रतिष्ठित विद्यालय में विधानसभा क्षेत्र के राजकीय,सहायता प्राप्त, निजी क्षेत्र, महाविद्यालयों के शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। आयोजक व उनकी टीम ने मुख्य अतिथि लखनऊ खण्ड से शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अवधेश कटियार, क्षेत्रीय विधायक पुरवा अनिल सिंह, ब्लाक प्रमुख सतीश चौधरी को सम्मानित करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया । अपने उद्बोधन मेन शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को सदैव सदन में रखूंगा उन्होंने कहा हमारी सरकार सदैव शिक्षकों का सम्मान करती है और करती रहेगी। जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने कहा कि मोदी व योगी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने गरीबो की मदद के लिए सार्थक प्रयास किए है। क्षेत्रीय विधायक अनिल सिंह ने कहा कि शिक्षक स्वयं में सर्वश्रेष्ठ है उसके सामने मैं कुछ कहूँगा तो दिन में दिया जलाने जैसा होगा वह विभिन्न प्रकार के छात्रों को बेहतरीन शिक्षा देकर  निपुण और कुशल बनाते है। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता शिवम चौरसिया ने किया। कार्यक्रम में डॉ प्रदीप चतुर्वेदी, शुभ्रा सिंह, अनुराधा वर्मा, सारिका, सपना चौधरी, वीरेन्द्र कुमार द्विवेदी, हरिकृष्ण शुक्ल, राजकुमार गौतम, कृष्णगोपाल द्विवेदी, श्रवण कुमार, कमल, दिनेश, कुलदीप मोहन त्रिवेदी, राकेश कुमार अवस्थी, प्रदीप चन्द्र, आशा, अर्पित शर्मा, राजकुमार, सन्तोषी नन्दन शुक्ल, रत्नम चौरसिया, शिवम चौरसिया, शिवकण्ठ त्रिपाठी, अरुण दीक्षित, दिलीप शर्मा, सतीश कुशवाहा, अवलेश सिंह, कमलेश, नीतीश शुक्ल, स्वयंवर राजपूत, सुमनलाल द्विवेदी, सानिध्य, रोहित कुशवाहा, श्रीमोहन अवस्थी, गौरव तिवारी, पूजा शुक्ला, विंधेश उर्फ संजू शुक्ल, रामाधार समेत सैकड़ो शिक्षक व शिक्षिकाएं मीडिया से श्रीपाल, देवा सोनकर, सत्यप्रकाश शुक्ल उपस्थित रहे।

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS