रिपोर्ट- श्रीपाल
उन्नाव : पुरवा नगर पंचायत में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदायिस के शुभ अवसर पर बड़ी ही शानों शौकत व अदबो आदाब व बड़े ही एहतराम के साथ जुलूश ए मोहम्मदी निकाला गया। जिसमें दो दर्जन से अधिक चौपयिहा वाहन पर लगे डीजे में मोहम्मद साहब की शान में गाय गये नातिया कलामों पर बड़ी संख्या नौ युवक झूम रहे थे जहां नार ए तकबीर अल्लाहू अकबर हुजूर की आमद मरहबा यारसूल अल्लाह के नारों से पूरा नगर गुन्जए मान हो गया इस मौके पर दो दर्जन घोड़े व दो पयिहा वाहन व बड़ी संख्या में पैदल लोगों ने जुलूसे मोहम्मदी मे सिरकत की जुलूसे मोहम्मदी नगर मोहल्ला मिया टोला स्थित मदरसा बागे महीना से वजीरगंज चौराहा होते हुए जिन्दवा बाड़ी से पस्चिम टोला बसस्टेशन होते हुए सैदवाड़ा से मस्वानी मोहल्ला वजीरगंज से राजा बजार पहुंचा जहां भरतमिलाप के सय्योजक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पति योगेन्द्र नाथ दिवेदी ने जुलेश ए मोहम्मदी में सामिल तमाम हाफिज उल्माओं का फूल माला पहना कर स्वागत किया राजा बजार से जुलेशए मोहम्मदी मोहल्ला दली गढ़ी पस्चिम से दली गढ़ीमध्य से दली गढ़ी पूरब पहुचां जहां पूर्व सभासद मेराज अहमद व वहाज मिस्त्री आदि ने जुलूश में सामिल तमाम आलिम व हाफिजों का फूल माला पहना कर उनका इस्तग बाल किया तथा मिस्ठान वितरण किया जुलुशे मोहम्मदी दली गढ़ी से छबइयन टोला पहुंचा वहां से मोहल्ला कस्टोलवा होते हुए सीतलगंज के बाद नगर के मिर्री चौराहा पहुंचा उसके बाद बाबा पीरा पहुंचा और मिया टोला मदरसा बागे मदीना पहुंच कर समापन हो गया इस मौके पर स्थानीय कोतवाली पुलिस चप्पे चप्पे पर मौजूद रही वहीं कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता, एसआई सिया राम चौरसिया, हेड कानिस टेबिल राजेन्द्र सरोज व हमराही फोर्स और हेड कांस्टेबल अमर सिंह, मुकेश सिंह जुलूशे मोहम्मदी सुबह आरम्भ से समापन तक पैदल ही भ्रमण करते रहे वही उपजिलाधिकारी उदित नरायण सेंगर भी जायजा लेने पहुंचे।
No comments:
Post a Comment