Showing posts with label कौशा. Show all posts
Showing posts with label कौशा. Show all posts

Wednesday, January 15, 2025

जिलाधिकारी ने पर्यटन स्थल को एयरपोर्ट से जोड़ने वाली निर्माणाधीन फोर लेन मार्ग का लिया जायजा...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


कौशाम्बी : जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा निर्माणाधीन परियोजना कौशाम्बी पर्यटन स्थल को प्रयागराज मुख्यालय वाया एयरपोर्ट से जोड़ने वाले निर्माणाधीन फोर लेन मार्ग, बौद्ध थीम पार्क, गेट कंपलेक्स तथा यमुना नदी में निर्माणाधीन सेतु का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सेतु के निर्माण कार्य को त्वरित गति से गुणवत्तापूर्ण ढंग से जून माह 2025 तक पूर्ण करायें जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दियें। उन्होंने फोरलेन रोड के निर्माण कार्य को भी तीब्र गति से कराते हुए कार्य को माह-अप्रैल 25 तक पूर्ण करायें जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अन्य परियोजनाओं के निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें। निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें। निरीक्षण उप जिलाधिकारी मंझनपुर आकाश सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अजीत प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, निर्माण खंड परियोजना प्रबंधक सेतु निगम तथा परियोजना प्रबंधक उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड उपस्थित रहें।

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS