Showing posts with label महाकुम्भ. Show all posts
Showing posts with label महाकुम्भ. Show all posts

Monday, January 13, 2025

अभेद्य सुरक्षा के साथ पौष पूर्णिमा स्नान पर्व सकुशल सम्पन्न, माघ मास का अखण्ड कल्पवास प्रारम्भ...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


महाकुम्भ : माँ गंगा की पावन धरा पर अखण्ड कल्पवास का पवित्र माघ मास पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के साथ प्रारम्भ हो गया। कल्पवासियों/श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों का त्रिवेणी की धारा में स्नान का सिलसिला भोर से ही प्रारम्भ हुआ । संगम घाट सहित महाकुंभ के सभी घाटों पर स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं का स्नान और दान के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। तीर्थराज प्रयाग की पावन धरती पर पौष पूर्णिमा स्नान पर देश और विदेशों से आये लाखों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी की पवित्र धारा में आस्था व श्रद्धा की डुबकी लगाई, जो देर रात तक अनवरत जारी रहा। पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर ऐसा जन सैलाब उमड़ा की हर तरफ भीड़ का रेला दिखाई पड़ रहा था। दिन ढलने के साथ-साथ भीड़ निरंतर बढ़ती जा रही थी। इस दौरान कल्पवासियों/श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सुगम आवागमन व सुरक्षित स्नान हेतु सभी प्रवेश द्वारों, प्रत्येक चौराहों, पार्किंग स्थलों, स्नान घाटों पर समुचित पुलिस प्रबन्ध किये गये। इस हेतु संपूर्ण महाकुम्भ मेला क्षेत्र में नागरिक पुलिस, यातायात पुलिस, महिला पुलिस, अग्निशमन दल, यूपी 112, पीएसी के जवान, घुड़सवार पुलिस, आरएएफ, एटीएस के जवान, एनएसजी कमांडो, एसटीएफ, अर्ध सैनिक बल व बम निरोधक दस्ता की टीमें को व्यवस्थापित किया गया एवं हेलीकॉप्टर के माध्यम से महाकुम्भ मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य की गई। संगम सहित महाकुम्भ के सभी स्नान घाटों पर सुरक्षित स्नान सम्पन्न कराने हेतु फ्लड कम्पनी के जवानों के साथ मोटर बोट तथा प्रशिक्षित गोताखोरों की नियुक्ति कर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये। एनाकोंडा बोट स्टीमर के माध्यम से स्नान घाटों का निरीक्षण किया गया एवं सुरक्षा की दृष्टिगत घाटों पर लगे हुए जल पुलिस एंव एस0डी0आर0एफ0/एन०डी०आर०एफ०, फ्लड कम्पनी के जवानो द्वारा सतर्कता बरती गयी। महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आने वाले सभी श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों से "पब्लिक एड्रेस सिस्टम" के माध्यम से लगातार अनुरोध किया गया कि आने-जाने के निर्धारित मार्गो का उपयोग करें, सावधानी पूर्वक स्नान करें, किसी भी संदिग्ध वस्तु को ना छुऐं, निर्धारित स्नान घाटों पर ही स्नान कर अपने गंतव्य को सकुशल वापस जाएं | संपूर्ण महाकुम्भ मेला क्षेत्र में ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी गई। महाकुंभ मेला क्षेत्र में आने वाले कल्पवासियों/श्रद्धालुओं स्नानार्थियों को आवागमन में कोई असुविधा ना हो, इस हेतु संपूर्ण महाकुम्भ मेला क्षेत्र में 36 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई। इस अवसर अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, प्रयागराज श्री भानु भास्कर IPS, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज श्री तरुण गाबा IPS, पुलिस महा निरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र श्री प्रेम गौतम IPS, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत IAS, पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण IPS, मेलाधिकारी विजय किरण आनंद IAS, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ राजेश द्विवेदी IPS, लगातार मेला क्षेत्र में रहकर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते रहे व महाकुम्भ मेला क्षेत्र में लगे समस्त पुलिसकर्मियों का ड्यूटी के दौरान कुशलता लेते हुए उनका उत्साहवर्धन करते रहे। महाकुम्भ की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सेवा का भाव भी पुलिस कर्मियों के व्यवहार से प्रदर्शित हुआ। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में उच्चाधिकारियों द्वारा मेले में आये हुए कल्पवासियों/श्रध्दालुओ/स्नानार्थियों से उनका कुशल छेम पूछा गया। स्नानार्थियो में आस्था के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला। पुलिस बल के अथक प्रयासों के फलस्वरूप पौष पूर्णिमा स्नान पर्व सकुशल व निर्विघ्न संपन्न हुआ।

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS