Sunday, January 22, 2023

माघ मेला पुलिस लाइंस में हुई डी ब्रीफिंग, महापर्व सकुशल संपन्न होने पर सभी को बधाई*


रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला के मानसरोवर सभागार में आज दिनांक 22.01.2023 को महास्नान पर्व पर उमड़े जन सैलाब को कन्ट्रोल करने और मौनी अमावस्या के सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ0 राजीव नारायण मिश्र IPS की अध्यक्षता में डी-ब्रीफिंग गोष्ठी आयोजित की गयी। इस दौरान मुख्य स्नान पर्व पर ड्यूटी के दौरान तैयारियों  के सम्बन्ध में समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/अन्य शाखा प्रभारी से वार्ता की गई तथा अनुभव साझा किये गये एवं ‘प्रतिपुष्टि’ का आकलन करते हुए आगामी स्नान पर्व पर उक्त तैयारियों को अच्छे से सुधारा जा सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा उक्त तैयारियों के संम्बन्ध में वार्ता करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए निर्देशित किया गया। महास्नान पर्व मौनी अमावस्या के सकुशल सम्पन्न होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारी गण को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पुलिस अधीक्षक माघ मेला आदित्य कुमार शुक्ल व सभी अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला एवं  समस्त क्षेत्राधिकारीगण,थाना प्रभारी/अन्य शाखा प्रभारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS