Monday, October 14, 2024

मनौरी मेला कमेटी ने पुलिस, पत्रकार, बिजली विभाग को माल्यार्पण, अंगवस्त्र पहनाकर किया सम्मानित...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


कौशाम्बी : जनपद के तहसील चायल अंतगर्त महमूदपुर मनौरी बाजार का ऐतिहासिक दशहरा मेला पुलिस प्रशासन के तत्परता से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर धूमनगंज प्रयागराज एसीपी राज कुमार मीना हुए उपस्थित। एसीपी ने मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए मेला कमेटी के सभी पदाधिकारियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दीं। मनौरी दशहरा रामलीला मेला कमेटी ने मेले में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पुलिस प्रशासन, पत्रकार और बिजली विभाग, मेला कमेटी के पदाधिकारियों को सम्मानित किया। मेले में कौशांबी और प्रयागराज दोनों जनपदों की पुलिस प्रशासन मेले की सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रही। महिला पुलिसकर्मी भी बड़ी संख्या में तैनात सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रही। मेले में रेलवे पुलिस भी पैनी नज़र बनाए रखी। मंच का संचालन समाजसेवी शंभुलाल केसरवानी ने किया। मेला कमेटी के अध्यक्ष कुबेर चंद्र केसरवानी, रतन केसरवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज केसरवानी, प्रबंधक उमेश केसरवानी, कोषाध्यक्ष प्रदीप केसरवानी, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुधीर केसरवानी, संरक्षक राधे श्याम केसरवानी, पूर्व प्रधान रवि केसरवानी, उपाध्यक्ष रामाकांत सिंह पटेल, पंकज केसरवानी, संरक्षक रिंकू उर्फ शरद केसरवानी, मुन्ना केसरवानी आदि ने धूमनगंज एसीपी राज कुमार मीना, पूरामुफ्ती थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, पिपरी थानाध्यक्ष बलराम सिंह, चौकी प्रभारी चायल प्रमेश यादव, चौकी इंचार्ज सल्लाहपुर बृजेश सिंह शर्मा, पूरामुफ्ती थाना उपनिरीक्षक सुशील कुमार, उपनिरीक्षक विनीत सिंह, प्रशांत कुमार पुलिस प्रशासन के लोग तथा बिजली विभाग जेई और पत्रकारों को माल्यार्पण व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया । जिसमें मनोज सोनी पत्रकार, सुरेश सिंह पत्रकार, राजकुमार पत्रकार, ईश्वर दीन साहू पत्रकार, वरिष्ठ पत्रकार राकेश गुप्ता, राकेश केशरवानी पत्रकार, अनूप केशरवानी पत्रकार, इंद्रजीत कुमार पत्रकार, सुनील साहू पत्रकार, बलराम साहू पत्रकार मदन केशरवानी के साथ सभी मेला कमेटी के पदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया। कमेटी के अध्यक्ष कुबेर चंद्र केसरवानी, प्रबंधक उमेश केसरवानी, रतन केसरवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज केसरवानी, मंत्री गुड्डू केशरवानी, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनौरी सुधीर केसरवानी आदि ने आए हुए सभी सम्मानित लोगो का आभार व्यक्त किया। इन्होंने बताया कि मनौरी दशहरा मेला अंग्रेजो के जमाने से होता आया है। मेले के दूसरे दिन भरत मिलाप और विराट ईनामी दंगल का आयोजन होता है। विराट ईनामी दंगल में जनपद के अलावा गैर जनपद के पहलवान भी भाग लेते हैं।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS