सरकार गठन से पहले NDA का बढ़ा सिरदर्द, Chandrababu Naidu की PARTY TDP ने मांगे 6 बड़े मंत्रालय
NITISH KUMAR ने दिया Narendra Modi को बड़ा Message
खबरें उत्तर प्रदेश की / प्रिंस मिश्रा : LOK SABHA नतीजों के बाद अब सरकार गठन की तैयारी चल रही है। NDA ने सर्वसम्मति से PM MODI को अपना नेता चुन लिया है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। BJP के नेतृत्व वाले NDA के सहयोगी DAL 7 जून को President. Smt. Droupadi Murmu से मुलाकात करने वाले हैं। जहां Narendra Modi के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा. अगर ऐसा होता है तो जवाहरलाल नेहरू के बाद तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले Narendra Modi पहले नेता होंगे.।
LOK SABHA CHUNAV नतीजों के बाद Chandrababu Naidu की TDP और CM NITISH KUMAR की JDU की अहमियत NDA में बहुत ज्यादा हो गई है। यही वजह है कि अब दोनों ही पार्टियों की तरफ से प्रमुख मंत्रालयों की मांग की जा रही है। TDP के सूत्रों ने बताया है कि PARTY ने NDA के आगे 6 बड़े मंत्रालयों की मांग रख दी है. TDP Lok Sabha Speaker का पद भी चाहती है। PARTY सूत्रों ने बताया है कि TDP का हर बात पर रुख लचीला है. DELHI में (5 जून) को हुई NDA की METING में TDP प्रमुख Chandrababu Naidu शामिल हुए। इस दौरानPM MODI के बगल में बैठे हुए उनकी तस्वीरें भी सामने आईं। Chandrababu Naidu के बगल में NITISH KUMAR भी बैठे हुए नजर आए। TDP इस वक्त NDA की दूसरी सबसे बड़ी PARTY है. उसे 16 SEAT पर जीत मिली है। इसके बाद तीसरा नंबर JDU का आता है, जिसके पास 12 MP हैं. NDA की सबसे बड़ी पार्टी BJP है। जिसे 240 SEATS पर जीत मिली है।
No comments:
Post a Comment