न्यूज/प्रयागराज
रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू प्रयागराज : माघ मेला प्रयागराज 2023 के पंचम स्नान पर्व माघी पूर्णिमा को सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु आज दिनांक 04.02.2023 को रिजर्व पुलिस लाइन माघ मेला के मानसरोवर सभागार में पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज श्री रमित शर्मा IPS की अध्यक्षता में जनपद/मेला में नियुक्त सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की ब्रीफिंग की गयी। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ राजीव नारायण मिश्र IPS, पुलिस अधीक्षक माघ मेला आदित्य कुमार शुक्ल तथा समस्त अपर पुलिस अधीक्षक एवं मेला में नियुक्त समस्त राजपत्रित अधिकारीगण, समस्त थाना/इकाई प्रभारी व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे। ब्रीफिंग में अधिकारियों द्वारा निम्न दिशा-निर्देश दिये गये। 1:- सभी अधिकारी/कर्मचारीगण माघ मेला मे आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों से मधुर व शालीन व्यवहार करते हुये सुरक्षित स्नान सम्पन्न कराने मे उनकी मदद करें। 2:- सभी अधिकारी/कर्मचारी निर्धारित समय पर अपने ड्यूटी स्थल पर अवश्य पहुंच जाये तथा अपने अधीनस्थ कर्मियों से समन्वय स्थापित करते हुये ड्यूटी के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें।
3:- सभी अधिकारी/कर्मचारियों का टर्न आउट उत्तम कोटि का हो साथ ही साथ उत्साहपूर्वक समर्पण/सेवाभाव से सतर्कतापूर्वक ड्यूटी संपादित करेंगे। 4:- मेला मे ड्यूटी के दौरान सभी कर्मचारीगण भीड़ नियंत्रण हेतु अनिवार्य रूप से सीटी का प्रयोग करें। 5:- प्रतिबन्धित स्नानघाटों पर जहां कटान तेज हैं उस ओर स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं को कदापि न जाने दिया जाय।
6:- स्नानघाटों पर स्नान के बाद लोगों को न रूकने दिया जाय, ताकि स्नानघाट पर भीड़ एकत्रित न होने पाये जिससे आने वाले स्नानार्थी सुविधापूर्वक स्नान कर सकें। 7:- सभी थाना प्रभारी माघ मेला अपने थाने में तैनात कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी के बारे में विधिवत ब्रीफ कर दें ताकि उन्हें अपने कर्तव्यों के बारे में कोई भ्रम न रहे। 8:- मेला क्षेत्र में आने-जाने के रास्तों पर गाडि़यों को खड़ी न होने दिया जाय जिससे कि मार्ग अवस्द्ध न हो। किसी भी स्थान पर भीड़ को ठहरने न दिया जाय बल्कि उन्हें बराबर निर्धारित मार्ग पर रेगुलेट किया जाय।
9:- मा. उच्च न्यायालय के आदेशानुसार सभी घाटों के आस पास 100 मी. कि परिधि के अंदर वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी करना पूर्णत वर्जित है इस सम्बंध में सभी अधिकारी/ कर्मचारीगण अनुपालन सुनिश्चित करें।
10:- सभी श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों से विनम्रतापूर्वक अनुरोध कर उनके वाहन निर्धारित पार्किग में खड़ा करने हेतु प्रेरित करे।
11:- सम्पूर्ण माघ मेला क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों तथा लावारिस वस्तुओ पर विशेष ध्यान रखें। उल्लेखनीय है कि माघ मेला में माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के साथ कल्पवास समाप्त हो रहा है। अतः कल्पवासियों के वापसी हेतु मार्ग निर्धारित किये गये हैं, सभी अधिकारी/कर्मचारीगण वापसी हेतु पूर्व निर्धारित मार्ग के अनुसार अनुपालन सुनिश्चत करायेंगे।
No comments:
Post a Comment