(बरगदाही के पर्व त्यौहार पर श्री औघड़ नाथ बाबा आश्रम में मेला का शुभारंभ।।
श्रीपाल ज़िला संवाददाता उन्नाव।
पुरवा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम कुशल खेड़ा में श्री औघड नाथ बाबा आश्रम में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिनांक 6 जून 2024 दिन गुरुवार को मेला का शुभारंभ किया गया मेला कार्यक्रम में श्री स्मृति सुंदर लाल जी महाविद्यालय के प्रबंधक लल्लन सिंह जी द्वारा भंडारे के रूप में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया मेला कार्यक्रम के अध्यक्ष व ग्राम प्रधान चंद्रशेखर उर्फ निशु द्वारा समस्त क्षेत्र वासियों को औघड नाथ बाबा के दर्शन वमेला देखने के लिए आग्रह किया वही मेला कार्यक्रम के दिन में फाग समारोह तथा रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा कार्यक्रम में उपस्थित गजेंद्र पटेल जिला महामंत्री शिक्षक संघ, पूर्व प्रधान छेदीलाल ,पूर्व प्रधान सुशील पटेल, राम मोहन कोटेदार ,मेला कमेटी के सदस्य सुभाष पटेल राम सजीवन, श्याम बहादुर ,संजय पटेल ,राज सिंह ,अमर सिंह ,प्रमोद कुमार ,भोले शंकर ,रामकृष्ण पटेल, सुरेश पटेल, श्यामू पटेल तथा श्री राम सिंह पटेल (पत्रकार )आदि लोग उपस्थित रहे । और हमारे जिला संवाददाता श्रीपाल के पूछने पर पत्रकार राम सिंह ने बताया कि इस औघड़ बाबा के स्थान पर जो भी बाबा से कुछ मांगता है उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है। लोगों ने बाबा के दर्शन कर मेले का आनन्द लिया और लोगों में ख़ुशी का माहौल बना रहा। भंडारे में काफी भीड़ भाड़ देखने को मिलीं
No comments:
Post a Comment