Friday, September 13, 2024

थाना कोतवाली पुलिस ने चार अभियुक्त कोगिरफ्तार कर, कब्जे से चोरी के कुल 21890/- रूपये बरामद किया...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0 80/2024 धारा 379 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 93/2024 धारा 318(4)/303(2) बी0एन0एस0 में वांछित 04 अभियुक्तों 1. आकाश पुत्र श्यामधर निवासी ग्राम चाँड़ी टी0एस0एल0 थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद प्रयागराज, 2. मनोज कुमार निषाद पुत्र भईयन प्रसाद निषाद निवासी ग्राम चाँड़ी थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद प्रयागराज, 3. त्रिभुवन निषाद पुत्र राधेश्याम निषाद निवासी ग्राम चाँड़ी रामपुर करछना थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद प्रयागराज व 4. विपिन निषाद पुत्र स्व0 जवाहर लाल निषाद निवासी ग्राम चाँड़ी बारादरी मंदिर के पास थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद प्रयागराज को आज दिनाँक 13.09.2024 को मुखबिर की सूचना पर ललित नगर कालोनी में पानी टंकी रेलवे लाइन के पास थाना क्षेत्र कोतवाली से गिरफ्तार किया गया । तथा उनके कब्जे से चोरी के कुल 21890/- रुपये बरामद किये गये। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 80/2024 में धारा 411 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 93/2024 में धारा 317(2)बी0एन0एस0 की बढ़ोत्तरी की गयी। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण- 1. आकाश पुत्र श्यामधर निवासी ग्राम चाँड़ी टी0एस0एल0 थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 24 वर्ष। 2. मनोज कुमार निषाद पुत्र भईयन प्रसाद निषाद निवासी ग्राम चाँड़ी थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 29 वर्ष। 3. त्रिभुवन निषाद पुत्र राधेश्याम निषाद निवासी ग्राम चाँड़ी रामपुर करछना थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 30 वर्ष। 4. विपिन निषाद पुत्र स्व0 जवाहर लाल निषाद निवासी ग्राम चाँड़ी बारादरी मंदिर के पास थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 24 वर्ष। सम्बन्धित अभियोग का विवरण- 1. मु0अ0सं0- 80/2024 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली कमिश्नरेट प्रयागराज। 2. मु0अ0सं0- 93/2024 धारा 318(4)/303(2)/317(2) बी0एन0एस0 थाना कोतवाली कमिश्नरेट प्रयागराज।आपराधिक इतिहास- A. अभियुक्त मनोज कुमार निषाद उपरोक्त- मु0अ0सं0- 203/2019 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना औ0क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज। B. अभियुक्त त्रिभुवन निषाद उपरोक्त- 1. मु0अ0सं0- 267/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना औ0क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज। 2. मु0अ0सं0- 302/2020 धारा 429 भा0द0वि0 थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज। C. अभियुक्त विपिन निषाद उपरोक्त- 1. मु0अ0सं0- 142/2020 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज। 2. मु0अ0सं0- 216/2020 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज। 3. मु0अ0सं0- 259/2020 धारा 393 भा0द0वि0 थाना घूरपुर कमिश्नरेट प्रयागराज। बरामदगी का विवरण- 1. 10540/- रुपये सम्बन्धित मु0अ0सं0- 80/2024 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली कमिश्नरेट प्रयागराज। 2. 11350/- रूपये सम्बन्धित मुअ0सं0- 93/2024 धारा 318(4)/303(2)/317(2) बी0एन0एस0 थाना कोतवाली कमिश्नरेट प्रयागराज। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 कमलेश गिरी, चौकी प्रभारी सूरज कुण्ड, थाना कोतवाली कमिश्नरेट प्रयागराज। 2. उ0नि0 अमृत जायसवाल, चौकी प्रभारी बहादुरगंज, थाना कोतवाली कमिश्नरेट प्रयागराज। 3. उ0नि0 ऋतुराज सिंह, चौकी प्रभारी घन्टाघर, थाना कोतवाली कमिश्नरेट प्रयागराज। 4. का0 भीष्म शुक्ला, थाना कोतवाली कमिश्नरेट प्रयागराज। 5. का0 राहुल तोमर, थाना कोतवाली कमिश्नरेट प्रयागराज। 6. का0 उपेन्द्र सिंह, थाना कोतवाली कमिश्नरेट प्रयागराज।7. का0 संदीप कुमार प्रथम, थाना कोतवाली कमिश्नरेट प्रयागराज।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS