Tuesday, September 17, 2024

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ ने दो नाव गंगा नदी में पलट जाने से बारह व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकाला...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : आज सुबह थाना थरवई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पैगम्बरपुर धुरवा में 03 नाव में 12 व्यक्ति मछली पकड़ने गये थे खराब मौसम एवं बढ़े हुए गंगा जलस्तर की तेज धारा में 02 नाव पलट जाने से उपरोक्त व्यक्तियों के गंगा नदी में फसे होने की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), राज्य आपदा मोचन बल(SDRF), 42Bn. पी0ए0सी0 बाढ़ राहत टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए 12 व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू किया गया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धर्मपुर धुरवा भेजा गया जहाँ सभी स्वस्थ्य पाये गये। रेस्क्यू ऑपरेशन पुलिस उपायुक्त, गंगानगर, एसडीएम फूलपुर, सहायक पुलिस आयुक्त थरवई के निर्देशन में किया गया।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS