Monday, September 16, 2024

एनडीआरएफ टीम ने बाढ़ में फसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : जनपद में 
11 एनडीआरएफ, वाराणसी की टीमें मनोज कुमार शर्मा, उप-महानिरीक्षक के दिशा -निर्देशन में  आपदा प्रबंधन, एवं बाढ़ बचाव राहत कार्य हेतु प्रयागराज में एक टीम 11 K की तैनाती की गई है। पिछले तीन -चार दिनों से लगातार गंगा एवं यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण प्रयागराज गंगा एवं यमुना नदी के तटीय इलाकों में जल जमाव होने के कारण इन क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। बाढ़ बचाव एवं राहत के क्रम में आज राष्ट्रीय आपदा मोचन बल  की टीम 11k के  निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम के  द्वारा गंगा एवं यमुना नदी में बोट के माध्यम से बक्शी बांध से लेकर छोटा बघाड़ा, दरियाबाद, सलोरी बांध, बड़ा बघाड़ा गोविंदपुर, तेलियरगंज, रसूलाबाद घाट, बेली कछार , राजापुर और फाफामऊ तक इन क्षेत्रों में टीम के द्वारा निगरानी किया गया एवं इस दौरान घरों में बाढ़ का पानी अधिक हो जाने के कारण वहां से स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थान तथा एक नीलगाय रसूलाबाद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फंसे होने की सूचना पर तत्काल उसे पानी से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर एनडीआरएफ टीम के द्वारा पहुंचाया गया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम के द्वारा किए गए इस कार्य को स्थानीय लोगों एवं जिला प्रशासन के द्वारा सराहना किया गया।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS