रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : थाना खुल्दाबाद पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0 115/2024 धारा 303(2) बी0एन0एस0 में प्रकाश में आयीं 02 अभियुक्ता 1. आसमा परवीन पत्नी मो0 कैफुल निवासिनी मुजफ्फर बालू वाले अल्ताह मस्जिद के पास, मोहल्ला कसारी-मसारी थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज व 2. रुबी अंसारी पत्नी आदिल अंसारी निवासिनी एक मिनारा मस्जिद मुजफ्फर बालू वाले के पास, मोहल्ला कसारी मसारी थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 14.09.2024 को मुखबिर की सूचना पर DSA ग्राउण्ड के पास पुल के नीचे थाना क्षेत्र खुल्दाबाद से गिरफ्तार किया गया । तथा उनके कब्जे से 01 लाकेट (पीली धातु) व 3400/- रु0 नकद बरामद किये गये। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी आधार पर उक्त अभियोग में धारा 317(2) बी0एन0एस0 की बढ़ोत्तरी की गयी। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्ताओं का विवरण- 1. आसमा परवीन पत्नी मो0 कैफुल निवासिनी मुजफ्फर बालू वाले अल्ताह मस्जिद के पास, मोहल्ला कसारी-मसारी थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, उम्र लगभग 36 वर्ष। 2. रुबी अंसारी पत्नी आदिल अंसारी निवासिनी एक मिनारा मस्जिद मुजफ्फर बालू वाले के पास, मोहल्ला कसारी मसारी थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, उम्र लगभग 38 वर्ष।सम्बन्धित अभियोग का विवरण- मु0अ0स0 115/2024 धारा 303(2)/317(2) बी0एन0एस0 थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज।बरामदगी का विवरण- चोरी का 01 लाकेट (पीली धातु) व 3400/- रु0 नकद गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम- 1.उ0नि0 जनमेजय कुमार, चौकी प्रभारी सब्जीमण्डी, थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज। 2.म0उ0नि0 कल्पना पटेल, थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज। 3.उ0नि0 विजय प्रताप, थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज। 4.उ0नि0 राहुल कुमार, थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज। 5.म0का0 किरन सिंह, थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज।
No comments:
Post a Comment