Monday, December 16, 2024

एडीजी व पुलिस आयुक्त ने महाकुंभ में यातायात व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण के संबंध में समीक्षा की...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : महाकुम्भ-2025 के सकुशल एवं निर्विघ्न आयोजन के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज, पुलिस आयुक्त प्रयागराज द्वारा मेला एवं शहर क्षेत्र में सुदृढ़ यातायात व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण सहित अन्य व्यवस्थाओं के प्रबन्धन के संबंध में त्रिवेणी सभागार, रिजर्व पुलिस लाइन्स प्रयागराज में समीक्षा/गोष्ठी की गयी। जिसमें निम्नलिखित एजेण्डा बिन्दुओं पर प्रेजेन्टेशन एवं चर्चा की गयी- 1- महाकुम्भ मेला-2025 के दौरान सीमावर्ती जनपदों से आने व जाने वाले वाहनों हेतु यातायात एवं श्रद्धालुओं के शहर व मेला क्षेत्र में संचरण, पार्किंग स्थल, होल्डिंग एरिया की तैयारियों के सम्बन्ध में गहन विचार-विमर्श कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। 2- मेला के दौरान शटल बस के अधिकृत स्टापेज व निर्धारित मार्ग पर आवागमन एवं यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया। 3- मुख्य स्नान के दिनों में वाहनों के शहर एवं मेला क्षेत्र में मूवमेन्ट/ पार्किंग के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये। 4- मेला के दौरान परेड संगम क्षेत्र, झूंसी क्षेत्र, अरैल क्षेत्र में  सामान्य एवं आकस्मिक स्थिति हेतु बनायी गयी विभिन्न रूट डायवर्जन प्लान के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी। 5- रेलवे स्टेशनों पर भीड़ का दबाव बढ़ने पर भीड़ नियंत्रण एवं मूवमेन्ट हेतु आपातकालीन योजना पर चर्चा की गयी। 6- मेला क्षेत्र में संगम क्षेत्र से झूंसी एवं अरैल क्षेत्र एवं झूंसी से अरैल तथा फाफामऊ से शिवकुटी क्षेत्र में श्रद्धालुओं के आवागमन एवं आपातकालीन स्थिति हेतु निर्मिंत पीपापुलों की यातायात व्यवस्था की समीक्षा की गयी। 7- मेला के दौरान शहर एवं मेला क्षेत्र में आपातकालीन स्थिति को नियंत्रित करने हेतु बनायी गयी एसओपी पर विस्तृत चर्चा  एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु रिहर्सल आदि के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये। उक्त समीक्षा/गोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ, पुलिस अधीक्षक रेलवे, पुलिस उपायुक्त कुम्भ/गंगानगर/नगर/यातायात, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, समस्त अपर पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ मेला/जीआरपी प्रयागराज, मुख्य अग्निशमन अधिकारी महाकुम्भ मेला, समस्त सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, समस्त पुलिस उपाधीक्षक महाकुम्भ मेला/जीआरपी प्रयागराज तथा समस्त थाना प्रभारी कमिश्नरेट प्रयागराज/महाकुम्भ मेला/जीआरपी प्रयागराज उपस्थित रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS