Friday, December 20, 2024

जिलाधिकारी ने समस्या को सुना एवं जनता दर्शन के तुरंत बाद मौके पर स्वयं पहॅुचकर समस्या का कराया निस्तारण...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


कौशाम्बी : प्रार्थी लवकुश कुमार पुत्र बुत्ता लाल कोरी निवासी ग्राम-चक थाम्भा थाना-मंझनपुर जनपद कौशाम्बी ने आज जनसुनवाई में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि दिनांक 20.07.2024 को जे०सी०बी० से प्रार्थी के घर के बगल मे बंजर जमीन जिसका गाटा संख्या 171 व 168 तलाबी नम्बर दर्ज है, जो एक दूसरे से लगा हुआ है और सदियों से पूरे गावं का पानी बंजर नाले से होकर तालाब में जाता था एवं पूरे गांव के जानवर भी उसी रास्ते से होकर तालाब में पानी पीने जाते थे। विपक्षीगण नाले को पाटने लगे, जिसका विरोध प्रार्थी द्वारा किया गया कि नाले को पाट दोगे तो गावं का पशु किधर से पानी पीने जायेंगे और गावं का पानी किधर से जायेंगा, जिस पर कुवर बहादुर (लोधी) पुत्र स्व० सदलू एवं छत्रपाल लोधी पुत्र स्वं मुन्नू लाल ने गाली-गालौज की। जिस पर जिलाधिकारी ने जनता दर्शन के तुरंत बाद मौके पर स्वंय जाकर सच्चाई की जानकारी प्राप्त करते हुए प्रार्थी की समस्या का समाधान कराया। जिलाधिकारी ने विपक्षीगणों को समझाते हुए नाले को पाटने से मना किया। उन्होंने पीडीडीआरडीए को गॉव में उस जगह पानी निकासी के लिए जल्द से जल्द नाले का निर्माण कराने का निर्देश दियें, जिससे रास्ते में जल-भराव की समस्या समाप्त हो सकें एवं ग्रामवासियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। प्रार्थी इस कार्यवाही से संतुष्ट होते हुए जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मंझनपुर आकाश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS