Monday, December 30, 2024

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुये चार अभियुक्तों को थाना पूरामुफ्ती पुलिस ने किया गिरफ्तार...


रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : थाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 04 अभियुक्त 1.पप्पू सरोज पुत्र भोला नाथ नि0 ग्राम बिहका उर्फ पूरामुफ्ती थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, 2. सचिन पुत्र पप्पू सोनी नि0 ग्राम बिहका उर्फ पूरामुफ्ती थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, 3. मो0 सरफराज पुत्र महमूद अहमद नि0 ग्राम बिहका उर्फ पूरामुफ्ती थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, 4.गुड्डू पुत्र फूलचन्द्र नि0 ग्राम बाकराबाद बमरौली थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुये नम्बर वन भट्टा के पास खाली प्लाट बहद ग्राम बिहका उर्फ पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र पूरामुफ्ती से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 52 ताश पत्ते, 1280/- रू0 माल फड़ एवं 1000/- रूपये जामा तलाशी के नकद बरामद किये गये । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 260/2024 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.पप्पू सरोज पुत्र भोला नाथ नि0 ग्राम बिहका उर्फ पूरामुफ्ती थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, उम्र 30 वर्ष। 2.सचिन पुत्र पप्पू सोनी नि0 ग्राम बिहका उर्फ पूरामुफ्ती थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, उम्र 21 वर्ष। 3.मो0सरफराज पुत्र महमूद अहमद नि0 ग्राम बिहका उर्फ पूरामुफ्ती थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, उम्र 30 वर्ष। 4.गुड्डू पुत्र फूलचन्द्र नि0 ग्राम बाकराबाद बमरौली थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 28 वर्ष। पंजीकृत अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0- 260/2024 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज।बरामदगी का विवरण- 52 ताश पत्ते, 1280/- रू0 माल फड़ एवं 1000/- रूपये जामा तलाशी के नकद गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम- 1.उ0नि0 राहुल चौधरी, थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज। 2.उ0नि0 सुशील कुमार पाल, थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज। 3.हे0का0 अमर सिंह, थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज। 4.का0 तनुज कुमार, थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज। 5.का0 राहुल यादव, थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज। 6.का0 बाल गोविन्द, थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS