Sunday, December 29, 2024

अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर ने यातायात योजना, पुस्तक का विमोचन किया...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


महाकुंभ नगर : आगामी महाकुम्भ मेला-2025 की यातायात व्यवस्था की तैयारियों के दृष्टिगत पुलिस लाइन, परेड के संकल्प प्रशिक्षण पंडाल, कुम्भ मेला, प्रयागराज में "यातायात योजना" पुस्तक का विमोचन एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर द्वारा किया गया। इस दौरान महाकुम्भ में पुलिस बल के व्यवस्थापन, सुगम यातायात, भीड नियंत्रण व सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं के प्रबन्धन के सम्बन्ध में एडीजी जोन प्रयागराज की अध्यक्षता में समीक्षा गोष्ठि की गई। एडीजी जोन प्रयागराज द्वारा समस्त को निर्देशित किया गया कि सभी थानों में नियुक्त कर्मचारियों के लिए समुचित व्यवस्था हो, तथा किसी भी प्रकार का व्यवधान न उतपन्न हो। इस दौरान पुलिस आयुक्त प्रयागराज श्री तरुण गाबा द्वारा कहा गया कि मेला के सभी विभागों से आपस में कोऑर्डिनेशन स्थापित करें एवं मेले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने क्षेत्र की भौगोलिक जानकारी भली-भाँति होनी चाहिए। सभी को अपने दायित्वों का बोध होने के साथ-साथ मेले की सुरक्षा व्यवस्था में और बेहतर सुधार किया जाए। कुम्भ मेले में आने वाले अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखी जाए, मेले में वीवीआईपी का आवागमन अधिक रहेगा, जिसके लिए पुलिस को पूर्व से ही तैयार रहना होगा। यातायात व्यवस्था को सुदृण करना है जिससे कि आम जनता और महानुभावों को किसी भी प्रकार की समस्या न आये। सभी थाना प्रभारी ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देंगे और पार्किंग निर्धारित स्थानों पर ही हो, चैराहो पर पार्किंग किसी भी  दशा में न हो। इस दौरान आईजी रेंज प्रयागराज द्वारा बताया गया कि सभी राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी अपने अधीनस्थ नियुक्त कर्मचारियों को ड्यूटी के प्रति मोटिवेट करें तथा दिन भर की कार्यवाही के सम्बंध में ब्रीफ करे। सम्भावित खतरों एवं सावधानियों की जानकारी रखने के साथ ही अपने-अपने क्षेत्र की भौगोलिक जानकारी अवश्य रखे, जिससे सभी प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। इस अवसर पर डीआईजी पीएसी राजीव नारायण मिश्र, अपर पुलिस आयुक्त एन कोलाची, प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त डॉ0 अजय पाल, एसएसपी कुम्भ मेला राजेश द्विवेदी, एसपी जीआरपी प्रयागराज अभिषेक यादव, पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती, पुलिस उपायुक्त यातायात  नीरज पांडेय, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन राजकुमार मीना, सभी थाना प्रभारी व महाकुंभ मेले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS