रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : महाकुम्भ मेला-2025 के सकुशल एवं निर्विघ्न आयोजन के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, पुलिस आयुक्त प्रयागराज, मेजर जनरल सुनील श्योरान, मेजर जनरल राजेश भट्ट जीओसी सब-एरिया प्रयागराज तथा ब्रिगेडियर शिव पाल सिंह, कमांडर-आईएस ड्यूटीज, सेना द्वारा कुम्भमेला की तैयारियों के सम्बन्ध में संकल्प सभागार, रिजर्व पुलिस लाइन कुम्भ मेला में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसमें मेले के आंतरिक संचरण प्लान, आपदा प्रबन्धन, यातायात व्यवस्था, आपातकालीन योजना, संचार व्यवस्था व साइबर अपराध के सम्बंध में अवगत कराते हुए मेला ड्यूटी में लगे सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गए। उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला, पुलिस उपायुक्त कुम्भ/यमुनानगर, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात एवं अन्य राजपत्रित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment