Monday, January 20, 2025

36वी बाढ़ राहत दल की सूझ-बूझ से बड़ी घटना टली...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

महाकुम्भ नगर : महाकुम्भ में श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के सुरक्षित स्नान सम्पन्न कराने हेतु मेला पुलिस एवं बाढ़ राहत दल के जवानों द्वारा जल व घाटों पर निरन्तर भ्रमण करते हुये कड़ी निगरानी की जा रही है। आज दिनांक 20.01.2025 को थाना अरैल के समीप सेल्फी घाट के किनारे 11 यात्रियों को अपनी नाव में  बैठाकर नाविक द्वारा पक्का घाट अरैल की तरफ लेकर जा रहा था अचानक चप्पू टूटने के कारण नाव असंतुलित हो गई एवं बहाव तेज होने के कारण धारा में बहने लगी, शोर और कोलाहल सुनकर मोटर बोट ड्यूटी पर तैनात 36वी वाहिनी पीएसी बी दल के जवानो द्वारा तत्काल तत्परता दिखाते हुए कुशलता पूर्वक सभी को बाहर निकाल कर बचाया गया | बाढ़ राहत दल के जवानों द्वारा बड़ी सूझबूझ के साथ सभी यात्रियों को मोटर बोट की सहायता से पक्का अरैल घाट पहुंचाया गया। मौके पर उचित इलाज के बाद यात्रियों ने अपना नाम मोती सिंह, सुमित्रा, फुलाबाई, गुलाब सिंह, रामनाथ नाईक निवासी महाराष्ट्र,  हर्षित सिंह, संजय सिंह निवासी संत कबीर नगर उत्तर प्रदेश, गोरेलाल, रामकिशोर निवासी छतरपुर बताया गया। तत्पश्चात इसकी सूचना महाकुम्भ मेला कन्ट्रोल रूम को दी गई। मौके पर उपस्थित जनमानस के द्वारा पुलिस के किये गये जीवनरक्षक व साहसिक कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी। पुलिस उपमहानिरीक्षक वैभव कृष्ण IPS द्वारा जवानों के किये गये इस सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS