रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
महाकुम्भ नगर : महाकुम्भ के श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के सुरक्षित स्नान सम्पन्न कराने हेतु मेला पुलिस एवं बाढ़ राहत दल के जवानों द्वारा जल व घाटों पर निरन्तर भ्रमण करते हुये कड़ी निगरानी की जा रही है। आज दिनांक 11.01.2025 को महाकुम्भ मेला क्षेत्र फाफामऊ में दिल्ली से गंगा स्नान करने आई शालिनी, पुत्र आयुष्मान सिंह व पुत्री अवनि, स्नान के दौरान अचानक अवनि स्नान घाट से गंगा में गिर गयी पुत्री को बचाने के लिये माँ शालिनी व पुत्र आयुष्मान गंगा में कूद गये बहाव तेज होने के कारण बहने लगे। डियूटी में तैनात बी दल बाढ़ राहत दल 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद के मु०आ० जितेन्द्र सिंह राणा, आरक्षी आकिल अंसारी व आरक्षी कृष्ण कुमार द्वारा गंगा में कूदकर सभी को सकुशल बाहर निकाला बचाया गया |तत्पश्चात उक्त कर्मियों द्वारा इसकी सूचना महाकुम्भ मेला कन्ट्रोल रूम को दी गई मौके पर उपस्थित जनमानस के द्वारा पुलिस के किये गये जीवनरक्षक व साहसिक कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी। पुलिस उप महानिरीक्षक के द्वारा प्रसंशा करते हुए प्रशस्ति प्रदान किया गया पत्र।
No comments:
Post a Comment