Saturday, January 11, 2025

अपर पुलिस महानिदेशक ने अर्ध सैनिक बलों के साथ संगम क्षेत्र का किया निरीक्षण...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


महाकुंभ नगर : महाकुम्भ-2025 के दिव्य भव्य सकुशल एवं सुरक्षित आयोजन एवं आगामी स्नान पर्व को दृष्टिगत रखते हुए अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन,प्रयागराज, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, मंडलायुक्त प्रयागराज, पुलिस उप महानिरीक्षक महाकुम्भ, मेलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ के द्वारा अर्ध सैनिक बल के जवानों के साथ अखाड़ा क्षेत्र में शाही स्नान के रुट व्यवस्था का भ्रमण करते हुए पाण्टून पुल नo 5 के रास्ते संगम पहुंचकर संगम नोज,अक्षयवट, जल पुलिस थाना, वीवीआईपी घाट, बड़े हनुमान मंदिर का भ्रमण/स्थलीय निरीक्षण किया गया प्रत्येक चौराहे/तिराहे पर ड्यूटी पर मौजूद मिले अधिकारियों/ कर्मचारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये सतर्क एवं सजग रहने की हिदायत दी गई। भ्रमण/स्थलीय निरीक्षण के दौरान अपर पुलिसअधीक्षक, क्षेत्राधिकारी एवं अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS