रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
महाकुंभ नगर : महाकुम्भ 2025 के भव्य, सुरक्षित और सफल आयोजन को सुनिश्चित करने तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आज महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आपदा प्रबंधन की टीम ने मॉक ड्रील अभ्यास में भाग लिया। इस अभ्यास का उद्देश्य एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, जल पुलिस, अग्निशमन विभाग व अन्य विभाग के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए महाकुंभ को सफल बनाया जाना है। अभ्यास के दौरान महाकुंभ मेला क्षेत्र के विभिन्न जोन में आपदा परिदृश्यों का अभ्यास किया गया, जिसमे जोन 01 में त्रिकोनिया तिराहा माधव मंडी के पास यातायात दुर्घटना के संबंध में, जोन 02/05/08 संगम नोज, नागवासुकी, गंगा प्रसार में भगदड़ से उत्पन्न आपात स्थिति से निपटने के लिए, जोन 03 अक्षयवट में बम मिलने की सूचना पर एक्शन, जोन 04 भारद्वाज में पीपा पुल के टूटने एवं श्रद्धालुओं के गिरने जैसी आपात स्थिति, जोन 06/09 कल्पवासी, अरैल घाट में नदी में डूबने की घटना एवं नाव पलटने की घटना, जोन 07/10 अखाड़ा, वैदिक टेंट सिटी में आग जनित आपदा आदि जैसी अन्य आपात स्थिति शामिल थीं। पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण IPS के दिशा निर्देशों पर नागरिक पुलिस, जल पुलिस, यातायात पुलिस, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीमों द्वारा महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं एनडीआरएफ की टीम द्वारा किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए अत्याधुनिक राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ तैयार रहने के लिए आदेशित किया गया।
No comments:
Post a Comment