Wednesday, January 22, 2025

रामायण की हिंदी एनिमेटेड फिल्म का महाकुंभ नगर में प्रथम प्रदर्शन...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


महाकुंभ नगर : महाकुंभ 2025 के दिव्य प्रेम सेवा मिशन के सेवा साधना शिविर में आज जापान में निर्मित प्रभु श्रीराम की गौरवगाथा पर आधारित एनिमेटेड फिल्म 'रामायण' के हिंदी संस्करण का प्रथम प्रदर्शन हुआ। यह फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं में प्रदर्शित की जाएगी। इस विशेष अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण, प्रसिद्ध कथावाचक पूज्य श्री विजय कौशल जी महाराजऔर सेवा मिशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गौतम भैया जी ने फिल्म की प्रशंसा करते हुए इसे सांस्कृतिक चेतना का अद्भुत प्रयास बताया। मंत्री श्री असीम अरुण ने कहा कि रामायण न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, बल्कि यह जीवन के आदर्शों को साकार करने का माध्यम भी है। इस एनिमेटेड प्रस्तुति से हमारी नई पीढ़ी प्रभु श्रीराम के जीवन दर्शन को बेहतर समझ सकेगी।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS