रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : थाना दारागंज पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय ASJ-08 प्रयागराज द्वारा निर्गत NBW केस एस0टी0 नं0- 273/10 अ0सं0-104/10 धारा 18/22 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज से सम्बन्धित 01 वारण्टी अभियुक्त राजेश सोनी पुत्र शिवपूजन निवासी झोपड़पट्टी विद्युत शवदाहगृह के पहले मोरी बांध थाना दारागंज जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक-17.01.2025 को उसके घर से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त का विवरण- राजेश सोनी पुत्र शिवपूजन निवासी झोपड़पट्टी विद्युत शवदाहगृह के पहले मोरी बांध थाना दारागंज जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 49 वर्ष। सम्बन्धित अभियोग का विवरण- माननीय न्यायालय ASJ-08 प्रयागराज द्वारा निर्गत NBW केस एस0टी0 नं0- 273/10 अ0सं0-104/10 धारा 18/22 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-1. नि0 ज्ञानेश्वर मिश्रा, थाना प्रभारी, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 2. उ0नि0 शेषनाथ वर्मा, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 3. का0 अश्विनी कुमार सिंह, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
No comments:
Post a Comment