Friday, January 17, 2025

सभी 13 अखाडों के साधु-संत-महात्माओं का कुशल क्षेम जाना आलाधिकारी...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


महाकुंभ नगर : अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, पुलिस उप महानिरीक्षक महाकुम्भ, मेलाधिकारी महाकुम्भ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ के द्वारा अखाड़ा महाकुम्भ मेला क्षेत्र में पहुंचकर 13 अखाड़ों के सभी साधु-संत-महात्माओं से बारी बारी भेंट करते हुये सभी को शाल भेंट की गई व कुशल छेम लेते हुये सभी साधु-संतों-महात्माओं से आशीर्वाद प्राप्त किया गया। कुशल छेम के दौरान पुलिस के उच्चाधिकारियों ने सभी अखाड़ों के साधु-संतों-महात्माओं से आगामी अमृत स्नान महापर्व मौनी अमावस्या पर निर्धारित समय सीमा, स्नान मार्ग  व आने जाने के पाण्टून पुलों, सुरक्षा व्यवस्था व भीड़ नियंत्रण के संबंध में वार्ता करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश आदान-प्रदान किये गए। इस दौरान अखाड़ों के साधु-संत-महात्माओं ने सभी को आशीर्वाद स्वरुप पुष्पों की माला भेंट करके महाकुम्भ-2025 के आगामी महास्नान पर्व मौनी अमावस्या को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु आशीर्वाद प्रदान किया गया। महाकुम्भ अखाड़ा मेला क्षेत्र में भ्रमण के दौरान महाकुम्भ के अन्य राजपत्रित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS