Monday, January 20, 2025

मंत्री नन्दी ने एचडीएफसी बैंक की महाकुम्भ शाखा का किया उद्घाटन...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


महाकुम्भ नगर : देश और दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों को बैंकिंग सुविधा प्रदान करने के लिए महाकुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर-2 कुम्भ मेला ग्राउण्ड परिसर में स्थापित एचडीएफसी बैंक की महाकुम्भ शाखा और बैंक ऑन व्हील सर्विस का सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने फीता काट कर उद्घाटन किया। मंत्री नन्दी ने कहा कि महाकुम्भ मेला क्षेत्र में ही बेहतर बैंकिंग सुविधाएं मिलने से श्रद्धालुओं को काफी आसानी होगी। देश ही नहीं बल्कि विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को एटीएम से पैसा निकालने के साथ ही अन्य बैंकिंग सेवाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। मंत्री नन्दी ने इस सुविधा और सार्थक पहल के लिए बैंक के अधिकारियों को शुभकामनाएं दी। मंत्री नन्दी ने एचडीएफसी बैंक की जिस बैंक ऑन व्हील सर्विस का उद्घाटन किया बैंक अधिकारियों ने उसके बारे में बताते हुए अवगत कराया कि एचडीएफसी बैंक की इस वैन में ग्राहकों को 24 घंटे बैंकिंग सेवाएं मिलेंगी। महाकुम्भ शाखा के साथ ही बैंक ऑन व्हील में भी ग्राहकों को एटीएम से पैसा निकालने, पैसा जमा करने के साथ ही अन्य बैंकिंग सेवाएं मिलेंगी। जिसके लिए चार-चार कर्मचारियों की पूरी टीम लगाई गई है। बैंक ऑन व्हील के माध्यम से श्रद्धालुओं को 24 घंटे एचडीएफसी बैंक की सभी बैंकिंग सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हेड अखिलेश शुक्ला, संतोष कुमार सिंह, ब्रांच मैनेजर अभिषेष कुमार सिंह, राहुल तिवारी, अभिनव सिंह, मनीष श्रीवास्तव एवं रामकुमार यादव के अलावा अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS