रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
महाकू नगर : महाकुम्भ-2025 पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण IPS के कुशल निर्देशन पर महाकुम्भ को सकुशल एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराए जाने हेतु व आगामी स्नान पर्व को दृष्टिगत रखते हुए बीती रात से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों के द्वारा टीम बनाकर अपने-अपने क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों, अतिक्रमणों, पाण्टून पुलों की सघन चेकिंग की गयी। पुलिस उप महानिरीक्षक के द्वारा सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि आगामी स्नान पर्व को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए रखेंगे एवं किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं होने देंगे।
No comments:
Post a Comment