रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
महाकुम्भ : प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के सुरक्षित स्नान सम्पन्न कराने हेतु महाकुम्भ पुलिस व बाढ़ राहत दल के जवानों द्वारा जल/घाटों व पाण्टून पुलों पर निरन्तर भ्रमण करते हुये कड़ी निगरानी की जा रही है। पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर महाकुम्भ मेला क्षेत्र स्नान करने आए रामराज पुत्र कल्याण निवासी नई आवादी लांबा हरी सिंह मालपुरा राजस्थान स्नान के दौरान शास्त्री ब्रिज और पाण्टून पुल नंबर 10 के मध्य बने स्नान घाट पर अचानक फिसलकर गंगा में गिर गए बहाव तेज होने के कारण बहने लगे। ड्यूटी पर उपस्थित उप निरीक्षक शिवम तिवारी प्रभारी काली चौकी पीपा पुल नंबर 10 थाना अखाड़ा व डियूटी में तैनात 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ के आ० विपिन कुमार, पंकज यादव, विनय जायसवाल व उमेश चौहान द्वारा गंगा में कूदकर सकुशल बाहर निकाल कर बचाया गया एवं एंबुलेंस की सहायता से केंद्रीय अस्पताल त्रिवेणी परेड भेजा गया तत्पश्चात उक्त कर्मियों द्वारा इसकी सूचना महाकुम्भ मेला कन्ट्रोल रूम को दी गई मौके पर उपस्थित जनमानस के द्वारा पुलिस के किये गये जीवनरक्षक व साहसिक कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी। पुलिस उप महानिरीक्षक के द्वारा प्रसंशा करते हुए प्रशस्ति प्रदान किया गया।
No comments:
Post a Comment