रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
महाकुम्भ नगर : महाकुम्भ के प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा व प्रथम अमृत स्नान पर्व मकर संक्रांति के सकुशल संपन्न होने पर पुलिस उप महानिरीक्षक महाकुम्भ श्री वैभव कृष्ण IPS के द्वारा महाकुम्भ के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के संयुक्त योगदान व सहयोग से लगातार 48 घंटे तक यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण के सकुशल निर्वहन पर प्रसन्न होकर महाकुम्भ के प्रत्येक थानों व रिजर्व पुलिस लाइन्स में बड़े खाने का आयोजन कराया गया। सामूहिक भोज में अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, प्रयागराज, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, पुलिस उप महानिरीक्षक महाकुम्भ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ के साथ अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण सम्मिलित होकर उत्साह एवं उमंग के साथ भोजन का लुफ्त उठाया।
No comments:
Post a Comment