Thursday, January 23, 2025

आनंदपुरम चकिया में एक वर्ष श्री राम प्राण प्रतिष्ठा पूर्व होने पर मंदिर में पूजा-अर्चना, सुंदरकांड एवं भंडारे का हुआ आयोजन...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : थाना धूमनगंज अंतगर्त  आनंद पुरम चकिया में 22/1/2025 को विशाल भंडारे का आयोजन हुआ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के 1 वर्ष पूर्व होने पर पूजा अर्चन एवं सुंदर कांड और भंडारे का आयोजन हुआ। इस भंडारे में बड़ी संख्या में भक्तों ने पूजा- अर्चना की एवं भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। वही भक्तों ने जय श्री राम के नारे लगाए, महिलाएं भक्तों ने भी जय श्री राम के नारे लगाये पीछे नहीं रही पुरुष से महिला भक्त, वही जय श्री राम के नारो से रात भर जय जय कार होती रही।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS