रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
महाकुंभ नगर : महाकुंभ 2025 के अंतर्गत आयोजित पशुपालन विभाग की प्रदर्शनी का उद्घाटन आज माननीय पशुधन मंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने फीता काटकर किया। कैबिनेट बैठक के बाद आयोजित इस प्रदर्शनी में मंत्री ने विभाग द्वारा पशुपालकों की आय बढ़ाने के प्रयासों की सराहना की और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। प्रदर्शनी में विभिन्न गोशालाओं और स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित गो-उत्पाद, जैसे गौ-पेंट, गो-कास्ट, वर्मी कम्पोस्ट, आदि प्रस्तुत किए गए। मंत्री धर्मपाल सिंह ने इन उत्पादों में विशेष रुचि दिखाते हुए निर्देश दिया कि इनसे संबंधित जागरूकता अभियान चलाए जाएं और निराश्रित गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास तेज किए जाएं। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के निदेशक रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र डॉ. योगेंद्र सिंह पवार, अपर निदेशक प्रयागराज डॉ. राजीव वशिष्ठ, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एस.एन. यादव, प्रादेशिक नोडल अधिकारी डॉ. नीलम बाला सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment