Monday, February 3, 2025

पुलिस आयुक्त व मंडलायुक्त ने बसंत पंचमी स्नान पर्व पर विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

महाकुम्भ नगर : बसंत पंचमी स्नान पर्व के अवसर पर मेला प्राधिकरण स्थित एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र (ICCC) से पुलिस आयुक्त प्रयागराज एवं मंडलायुक्त प्रयागराज द्वारा संपूर्ण मेला क्षेत्र की सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन का विस्तृत जायजा लिया गया। इसके बाद पुलिस आयुक्त प्रयागराज एवं मंडलायुक्त प्रयागराज द्वारा अधिकारियों व पुलिस फोर्स के साथ मेला क्षेत्र में पैदल गश्त करते हुए संपूर्ण क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण किया गया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगम आवागमन एवं भीड़ नियंत्रण की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारीगण त्रिवेणी मार्ग, दारागंज क्षेत्र, दशाश्वमेध घाट सहित मेला क्षेत्र के सभी प्रमुख स्थलों का लगातार भ्रमण कर रहे हैं। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा संवेदनशील स्थलों पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से वार्ता कर उनकी सतर्कता की समीक्षा की गई तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। श्रद्धालुओं की सुविधाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से उच्चाधिकारियों द्वारा विभिन्न स्नान घाटों एवं प्रमुख स्थलों पर श्रद्धालुओं से संवाद किया तथा उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। विशेष रूप से भीड़ प्रबंधन, बैरिकेडिंग व्यवस्था और यातायात नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने हेतु कहा गया, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। अधिकारियों द्वारा घाटों की सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा,और लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंसमेंट प्रणाली की भी समीक्षा की गई। श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पुलिस बल को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही प्रत्येक सेक्टर में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती को और अधिक प्रभावी बनाया गया है। मेला क्षेत्र में प्रवेश एवं निकासी मार्गों को सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन एवं वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। महत्वपूर्ण मार्गों, संगम क्षेत्र, पांटून पुलों और घाटों पर पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार निरीक्षण किया गया तथा स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु आपातकालीन सेवाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है तथा आपदा प्रबंधन दल को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस आयुक्त ने मेला क्षेत्र में नियुक्त सभी पुलिस कर्मियों को श्रद्धालुओं के साथ संवेदनशीलता और शालीनता के साथ व्यवहार करने, उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न होने देने तथा भीड़ नियंत्रण एवं सुगम दर्शन व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित किया गया है, जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके। बसंत पंचमी स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुगम दर्शन हेतु पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से तत्पर है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि श्रद्धालु निर्बाध रूप से अपने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कर सकें।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS