Wednesday, March 19, 2025

महाकुम्भ की तस्वीरों के साथ 9 महीने बाद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से सुरक्षित धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स...

रिपोर्ट- न्यूज एजेंसी

न्यूज एजेंसी : जब पूरी दुनिया की सांसें सुनीता को देखने के लिए तरस रही थीं, तब ISS से सुनीता विलियम्स प्रयागराज की धरती पर चल रहे महाकुम्भ को निहार रही थीं और इसकी तस्वीरें ले रही थीं।सुनीता विलियम्स ने ये तस्वीरें अपनी बहन फाल्गुनी पंड्या को भेजी थीं। धरती से अंतरिक्ष तक विश्व कल्याण की कामना के साथ संपन्न हुआ मानवता का महाकुम्भ पूरे विश्व को दे रहा है यही संदेश। आ नो भद्राः क्रतवोयन्तु विश्वतः ऋग्वेद के इस मंत्र के साथ संपन्न हुए प्रयागराज महाकुम्भ का यही सार है कि हमें सर्वत्र सभी ओर से कल्याणकारी विचार मिलें, सभी प्राणियों का कल्याण हो। भारतीय संस्कृति के मूल का यही भाव अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने हृदय में समेटे रहीं। सुनीता विलियम्स ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से महाकुम्भ की तस्वीरें लीं और अपने परिजनों को भेजीं। भारत की बेटी ने महाकुम्भ और वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना को फिर किया साकार। वसुधैव कुटुम्बकम् की पुनीत भावना फिर हुई साकार। 

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS