Tuesday, March 4, 2025

जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति/आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा बैठक की...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


कौशाम्बी : जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति/आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा के दौरान सभी ई0ओ0 एवं खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 19 पैरामीटर के तहत प्राथमिक, कम्पोजिट एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कराये जा रहें मरम्मत कार्यों का निरीक्षण करते हुए कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण करायें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों में चल रहें निर्माण कार्य को माह-मार्च तक अवश्य पूर्ण करा लिया जाय। उन्होंने सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित करते हुए विद्यालयों में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं का अपार आईडी अवश्य बनवायें। उन्होंने 01 अप्रैल से पहले सभी विद्यालयों में नए शैक्षिक सत्र के लिए पुस्तक पहुंच जाय, इसकी रैंडम चेकिंग किया जाएगा और कोई भी ऐसा विद्यालय ना मिले जहां पर वित्तीय वर्ष 2025-26 में शैक्षिक सत्र की पुस्तक बच्चों को न प्राप्त हो, इसलिए इसको गंभीरता से लेते हुए पुस्तकों का वितरण सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं की डिजिटल उपस्थिति व एमडीएम समय से देना सुनिश्चित करें, अक्सर कई विद्यालयों में देखने में आ रहा है कि डिजिटल उपस्थिति दोपहर में 12 बजे, 01 बजे 02 बजे के आसपास दी जा रही है, इसलिए किसी भी हालत में इसे 11ः00 से पूर्व देना सुनिश्चित करें एवं एमडीएम की सूचना भी डिजिटल माध्यम से 1ः00 बजे तक अवश्य दें। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में दोनों टैबलेट का प्रयोग किया जा रहा है या नहीं, बच्चों को दीक्षा के कंटेंट दिखाए जा रहे हैं या नहीं, डिजिटल रजिस्टर के लिए प्रयोग किया जा रहा तो फंक्शनिंग में दोनों टैबलेट होने चाहिए एवं विद्यालय में मौजूद रहने चाहिए तथा इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। बच्चों के हित को ध्यान में रखकर कार्य करें, बच्चों का हित सर्वोपरि है, बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ न करें। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं खण्ड शिक्षाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं का अपार आईडी बनवाये जाने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालय के रजिस्टर को डिजिटल मेनटेन किया जाय, निरीक्षण के दौरान रजिस्टर डिजिटल मेनटेन न पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सुखराज बन्धु, डायट प्राचार्य निधि शुक्ला एवं बेसिक शिक्षाधिकारी कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा एवं सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS